सुरक्षा एजंसियों ने इंडोनेशिया में गिरफ्तार गैंगस्टर छोटा राजन को दिल्ली लाने का फैसला किया है, जहां शुरुआत में वह सीबीआइ की हिरासत में रहेगा और उसके बाद किसी अन्य पुलिस बल को जांच के लिए उसे ले जाने दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार यह फैसला किया गया है कि राजन को इंडोनेशिया से सीधे मुंबई नहीं लाया जाएगा, जहां उसे पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था।
इस बीच अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के प्रत्यर्पण में बुधवार को एक और दिन की देरी हो गई है क्योंकि इंडोनेशिया ने पास एक पर्वत से ज्वालामुखी की राख निकलने की वजह से अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को गुरुवार तक के लिए बंद कर दिया गया है।
दिल्ली में सूत्रों ने कहा कि सीबीआइ मुख्यालय में सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ाए जा रहे हैं जहां राजन को रखा जा सकता है और नियमित सुरक्षा अभ्यास किए जा रहे हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की खामी का पता लग सके।
उन्होंने कहा कि सीबीआइ, केंद्रीय सुरक्षा एजंसियों और दिल्ली व मुंबई पुलिस समेत कई पक्षों की बैठकों के दौरान राजन को यहां लाने का फैसला किया गया। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ और सीबीआइ के वरिष्ठ अधिकारियों की कल भी बैठक हुई जिसमें राजन को लाने और उसकी सुरक्षा से जुड़े अनेक पहलुओं पर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि एजंसी का दल राजन को लाने के लिए पहली उपलब्ध उड़ान का इंतजार कर रहा है क्योंकि बाली के पास ज्वालामुखी फटने से निकल रही राख के बादलों में छाने की वजह से वहां से विमानों का परिचालन रोक दिया गया है। उड़ान शुरू होते ही दल राजन को लेकर निकलेगा।
बीते 25 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से बाली पहुंचने पर राजन को गिरफ्तार किया गया था। वह हत्या, जबरन वसूली, तस्करी और मादक पदार्थ तस्करी समेत जघन्य अपराधों के 75 से अधिक मामलों में वांछित है। सीबीआइ अफसरों और मुंबई व दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का दल रविवार को बाली पहुंच गया था। उनके पास राजन पर और भारत में कई अपराधों में उसकी संलिप्तता के संबंध में विस्तृत दस्तावेज है।
बाली से मिली खबरों के मुताबिक राजन (55) को कल रात विशेष विमान से भारत लाया जाना था लेकिन ज्वालामुखी में हुए विस्फोट के कारण इसे टाल दिया गया। बताया गया कि निकटवर्ती द्वीप पर एक सक्रिय ज्वालामुखी माउंट रिनजानी से धुएं का गुबार उठने के कारण स्थानीय प्रशासन ने गुराह राइ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को कल रात बंद कर दिया था। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि इंडोनेशियाई अधिकारियों ने इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग दिया।
सूत्रों के मुताबिक अगर हालात अनुकूल रहे तो संभावना है कि राजन को कल प्रत्यर्पित किया जाएगा। उनके अनुसार भारतीय एजंसियां राजन के जल्द प्रत्यर्पण की इच्छुक हैं और उन्होंने रविवार को इस बारे में इंडोनेशियाई प्राधिकारियों से अनुरोध किया था। उसे भारत वापस ले जाने से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
- हवाईअड्डा बंद होने से एक दिन के लिए टला राजन का प्रत्यर्पण। भारतीय एजंसियां राजन के जल्द प्रत्यर्पण की इच्छुक हैं।
- सीबीआइ मुख्यालय में सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ाए जा रहे हैं जहां राजन को रखा जा सकता है और नियमित सुरक्षा अभ्यास किए जा रहे हैं।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें