Delhi High Court News: दिल्ली में अशोक विहार में छोले भटूरे की स्टॉल लगाने वाले पवन कुमार राय पिछले दो महीनों से परेशान थे। वजह थी उनका बैंक अकाउंट फ्रीज होना। पवन कुमार को किसी ने 105 रुपये UPI के जरिए क्रेडिट किए थे। पवन के स्टॉल पर तीन प्लेट छोले भटूरों की कीमत 105 रुपये है। इन्हीं 105 रुपये की ट्रांजेक्शन की वजह से पवन का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में इसकी वजह इस UPI ट्रांजेक्शन का आंध्र प्रदेश में हुए 71,000 रुपये के एक साइबर फ्रॉड से ट्रेस होना बताया गया है।

हालांकि अब 44 साल के पवन कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत दी है। पवन के खाते में 105 रुपये की UPI ट्रांजेक्शन किसने की, यह तो अभी पता नहीं चल सका है लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को उनका बैंक अकाउंट अनफ्रीज करने के निर्देश दिए हैं ताकि वह “अपना बिजनेस जारी रखने की स्थिति में हों और उनकी आजीविका के मूल्यवान अधिकार का कोई उल्लंघन न हो। हालांकि जस्टिस मनोज जैन की कोर्ट ने निर्देश दिया कि अकाउंट को अनफ्रीज करते समय 105 रुपये का ग्रहणाधिकार भी लगाया जाए।

‘यह एक्शन आजीविका के अधिकार को कमजोर करता है’

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 17 दिसंबर के ऑर्डर में कहा गया है कि ये एक्शन पेटिशनर के फंडामेंटल राइट का उल्लंघन है, क्योंकि यह सीधे तौर पर उसके आजीविका के अधिकार (right to livelihood) को कमजोर करता है। आजीविका का अधिकार, संविधान के आर्टिकल 21 के तहत गारंटीकृत जीवन के अधिकार (Right to Life guaranteed) का एक अभिन्न अंग है। इसके अलावा, जब इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने पेटिशनर के बैंक अकाउंट में जमा एक विशिष्ट राशि की पहचान की है तो यह समझना मुश्किल है कि उसका पूरा बैंक अकाउंट क्यों फ्रीज किया गया है।

‘वसूली के लिए…’ केवल 7 दिन रही पति के साथ, अब मांग रही 40 लाख की एलिमनी, कोर्ट ने कही ऐसी बात, क्लिप हो रहा VIRAL

दिल्ली हाईकोर्ट के ऑर्डर में आगे कहा गया है, “… पेटिशनर के पूरे बैंक अकाउंट को लगातार फ्रीज करना, बिना यह संकेत दिए कि पेटिशनर साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड या सहयोगी था या उसने जानबूझकर किसी इलीगल एक्टिविटी के हिस्से के रूप में रुपये प्राप्त किए था, फिलहाल जस्टिफाइएबल और सस्टेनेबल नहीं होगा।”

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने क्यों फ्रीज किया अकाउंट?

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि बैंक ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम के अनंतपुर IV टाउन पुलिस स्टेशन से संबंधित इन्वेस्टिगेशन एजेंसी से इत्तला मिलने के बाद कथित तौर पर छोले भटूरे बेचने वाले पवन कुमार राय के खाते को फ्रीज कर दिया। पुलिस को 30 सितंबर को UPI संबंधित फ्रॉड की शिकायत मिली थी। बैंक के अनुसार, पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 71 हजार रुपये के साइबर फ्रॉड में से सिर्फ 105 रुपये ही पवन कुमार राय के बैंक अकाउंट में आए थे।

यहां पढ़िए पूरी खबर