कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं, राहुल गांधी ने कहा, “मुख्यमत्री ने किसानों को 6000 रु साल के (तीन किस्तों में) देने के लिए कहा, बघेल जी, इसे थोड़ा बढ़ा दीजिए।” राहुल गांधी के ऐसा कहते ही सीएम भूपेश बघेल मुस्कुराने लगे।
रायपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मेरा काम बात को थोड़ा और आगे बढ़ाने का है। अच्छा लगता है कि छत्तीसगढ़ में हमने किसानों की मदद की और पूरे प्रदेश को फायदा हुआ।” राहुल गांधी ने कहा, “हमने दो-तीन लोगों को, दो-तीन उद्योगपतियों को लाखों-करोड़ रुपये नहीं दिए, राज्य के किसानों को उनकी मेहनत का सही दाम दिया।”
कांग्रेस सांसद ने कहा कि भारत में ये एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं। भारत के बाहर की शक्तियां हमारी ओर देखकर कहती है कि भारत कमज़ोर हो रहा है। उन्होंने चीन के मुद्दे को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि चीन की सेना लद्दाख में इसलिए घुस पाई क्योंकि भाजपा और हमारे प्रधानमंत्री ने उनके घुसने के बाद देश से कहा कि कोई अंदर नहीं आया है।
राहुल गांधी ने कहा कि जब ये सवाल पूछते हैं कि 70 सालों में देश में क्या हुआ। तब ये हमारे किसान, उनके माता-पिता, मज़दूरों, कारीगरों, हमारे छोटे व्यवसायियों का अपमान करते हैं। कांग्रेस पार्टी का अपमान नहीं करते हैं। भारत की गरीब जनता ने ‘खून-पसीना’ देकर बदलाव किया है।
उन्होंने कहा, “आज ये चाहते हैं कि जिन करोड़ों लोगों ने इस देश को बनाया है उन्हें परे कर दिया जाए और 100-200 लोगों को देश का पूरा धन पकड़ा दिया जाए। भारत में 100 सबसे अमीर लोगों के पास देश की 40% आबादी से ज़्यादा धन है।” इसके पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी और पूज्य आंगा देव की पूजा अर्चना की।