Loksabha Election 2024: पांच राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तीन राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की। बीजेपी हाईकमान ने इन तीनों राज्यों में सीएम और डिप्टी सीएम काफी सोच समझकर बनाया है। जो राजनीतिक पंडितों के लिए काफी आश्चर्य वाला रहा, लेकिन तीनों राज्यों में सीएम पद का चयन आश्चर्य से ज्यादा रणनीतिक है। जिसका उद्देश्य और संदेश संबधित राज्य की राजनीति से कहीं आगे दिखाई दे रहा है।

सीधे शब्दों में कहें तो तीन मुख्यमंत्रियों के लिए भाजपा की पसंद सिर्फ मध्य प्रदेश और राजस्थान में जाति संतुलन या छत्तीसगढ़ में आदिवासी वोटों को मजबूत करने तक सीमित नहीं है। छत्तीसगढ़ के लिए एक आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का चयन एक पूर्ण मास्टरस्ट्रोक है।

ऐसे में कहा जा सकता है कि यदि राज्य का चुनाव जीतना एक कठिन काम है, तो कई उम्मीदवारों के बीच से एक मुख्यमंत्री चुनना एक अच्छा संतुलन का कार्य है। जब किसी पार्टी ने मतदाताओं के सामने मुख्यमंत्री का चेहरा पेश नहीं किया हो तो रस्सी पर चलना और कठिन हो जाता है। भाजपा ने अपने जीते हुए तीन राज्यों – छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान – में से किसी में भी ऐसा नहीं किया और इसके बजाय, ‘मोदी की गारंटी’ पर निर्भर रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने इस कठिन कार्य को अवसर में बदल दिया है। और पार्टी के लिए ये समय की मांग भी थी।

भाजपा ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बस्तर के आदिवासी इलाके में 26 में से 22 सीटें जीतीं हैं, जिससे पता चला कि कैसे आदिवासियों ने भगवा पार्टी को बड़े पैमाने पर वोट दिया।

छत्तीसगढ़ किसी अन्य राज्य जैसा नहीं है। इसकी सीमा सात अन्य राज्यों के आदिवासी जिलों से लगती है। इसलिए जो बात छत्तीसगढ़ में होती है, वह छत्तीसगढ़ में नहीं रहती। विष्णु देव साय अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं, भाजपा ने आदिवासी सशक्तिकरण के अपने अभियान को आगे बढ़ाया है, जिसकी शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति भवन में जाने से हुई थी।

ऐसे में कहा जा सकता है कि बीजेपी हाईकमान की अब सीधी निगाह लोकसभा चुनाव 2024 पर है। क्योंकि अनुसूचित जनजातियों के लिए 47 लोकसभा सीटें आरक्षित हैं। उनमें से चालीस पूर्वोत्तर राज्यों के बाहर हैं।

छत्तीसगढ़ का नेतृत्व एक आदिवासी नेता को सौंपने के अलावा, भाजपा ने एक ओबीसी अरुण साव और एक ब्राह्मण, विजय शर्मा को उपमुख्यमंत्रियों बनाया है।