छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। यहां CRPF के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए है। उनके पास से कई ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। CRPF इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
नक्सलियों के खिलाफ इस सफल ऑपरेशन पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, “…यह एक बड़ा ऑपरेशन है। मैं सभी पुलिस कर्मियों को बधाई देता हूं और उनकी वीरता को नमन करता हूं… नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है… राज्य से नक्सलवाद निश्चित रूप से खत्म होने वाला है… केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सलवाद को लेकर नौ महीने में दो बार राज्य का दौरा कर चुके हैं और उनका यह संकल्प है कि हमें मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करना है।”
इससे पहले पुलिस को 7 नक्सलियों के शव और बड़ी संख्या में ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए थे। बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों के 7 नक्सलियों को मार गिराने के साथ ही 2024 में अब तक मरने वाले नक्सलियों की संख्या 164 हो गई है।
‘हथियार छोड़ दें नक्सली’, अपील करते हुए अमित शाह बोले- नहीं तो शुरू करेंगे ऑपरेशन ऑल आउट
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिला सीमा पर अभुजमाड़ के जंगल में दोपहर करीब एक बजे गोलीबारी शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी।
बस्तर क्षेत्र में इस साल सुरक्षाबलों ने 164 माओवादियों को मार गिराया
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी शांत होने के बाद, मुठभेड़ स्थल से सात नक्सलियों के शव और एक AK-47 राइफल और एक एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल) सहित हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।
पुलिस ने कहा कि इस मुठभेड़ के बाद, इस साल अब तक दंतेवाड़ा और नारायणपुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 164 माओवादियों को मार गिराया है।
(इनपुट- पीटीआई)