टूलकिट मामले में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है। जहां भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इसे सही बताया जा रहा है वहीं कांग्रेस की तरफ से इसे फर्जी कहा जा रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी राजपुर में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को कथित फर्जी टूलकिट मामले में रविवार को चार बजे व्यक्तिगत तौर पर अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने के लिए नोटिस भेजा है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। इस मामले में कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई के एक कार्यकर्ता की शिकायत पर 19 मई को रायपुर के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

एनएसयूआई का आरोप है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, संबित पात्रा और अन्य लोगों ने कांग्रेस पार्टी के लेटरहेड का इस्तेमाल कर एक फर्जी टूलकिट वितरित की है। एक अधिकारी ने कहा कि नोटिस का जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। सिविल लाइन्स थाने के एक अधिकारी ने कहा कि इसी तरह का नोटिस रमन सिंह को भी भेजकर उनसे सोमवार को साढ़े 12 बजे अपने आवास पर मौजूद रहने के लिए कहा गया है ताकि उनका बयान दर्ज किया जा सके।

गौरतलब है कि पिछले दिनों संबित पात्रा ने दावा किया था कि राहुल गांधी हर दिन सुबह जो कोरोना को लेकर ट्वीट करते हैं वह टूल किट का हिस्सा है। कुंभ पर ये लोग कमेंट करते हैं और ईद पर चुप्पी साध लेते हैं। इसके बाद एनएसयूआई की तरफ से आरोप लगाया गया था कि पात्रा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हमारे नेताओं को बदनाम कर रहे हैं।

जिसके बाद छत्तीसडढ़ एनएसयूआई ने संबित पात्रा और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ एएफआइआर दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस की तरफ से नोटिस जारी किया गया है।