छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा है कि भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा आदतन अपराधी है। रविवार (21 अप्रैल 2019) को पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा ‘प्रज्ञा ठाकुर का का व्यवहार आदतन अपराधी जैसा रहा है। उन्होंने 19 साल पहले यहां चाकूबाजी की थी, मारपीट की थी वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में शैलेंद्र देवांगन नाम के एक शख्स के सीने पर चाकू घोंपा था। वह शुरू से ही झगड़ालू प्रवृति की रही हैं।’
सीएम बघेल ने आगे कहा ‘मैं बिलाईगढ़ स्थित टुंड्रा गया था वहां दर्जनों लोगों ने कहा कि हां वह (प्रज्ञा) यहां अपने जीजा के यहां रहती थीं। वह चाकूबाजी करती थीं। प्रज्ञा ठाकुर का आदतन आपराधी जैसा व्यवहार रहा है। उन्होंने यहां 19 साल पहले चाकूबाजी और मारपीट की थी।’
#WATCH: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says,'…Pragya Thakur aadatan apradhi jaisa unka vyahwar raha hai, 19 saal pehle yahan chakubaazi ki thi, maar-peet ki thi, thodi-thodi baaton pe jhagda karti thi, to jhagdalu pravarti ki shuru se rahi hai.' pic.twitter.com/A7bJ4mUgb4
— ANI (@ANI) April 21, 2019
भुपेश भगेल का यह बयान तब आया है जब साध्वी प्रज्ञा ने बाबरी मस्जिद और राम मंदिर विवाद पर आपत्तिजनक बयान दिया है। साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि ‘उन्होंने बाबरी मस्जिद धवस्त करने में मदद की थी और अब वह राम मंदिर बनवाने में मदद करेंगी। वहां एक भव्य मंदिर बनेगा। मैंने खुद मस्जिद के ढांचे पर चढ़कर उसे धवस्त किया था। मैं शुक्रगुजार हूं कि भगवान ने मुझे यह मौका दिया था।’
इसपर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है। इससे पहले साध्वी ने एक और विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने 6/11 के मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए एटीएस चीफ हेमंत करकरे को श्राप देकर मारने की बात कही थी। उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था ‘हेमंत करकरे देशविरोधी और धर्म विरुद्ध थे। आप लोगों को यकीन नहीं होगा पर मैं कहना चाहूंगी की मैंने उन्हें श्राप दिया था और इसके कुछ समय बाद वह आतंकवादियों के हाथों उनकी मौत हुई।’
हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस बयान को वापस लेते हुए माफी मांग ली थी। बता दें कि प्रज्ञा साल 2008 में महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए आतंकी धमाकों में आरोपी हैं। प्रज्ञा ने कहा है कि जब वह जेल में थी तो करकरे ने उन्हें बहुत प्रताड़ित किया था।गौरतलब है कि भोपाल सीट पर साध्वी प्रज्ञा का सामना कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह से है। इस सीट पर मुकाबला बेहद कड़ा माना जा रहा है। दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने बयानों से जनता का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं।