Chhattisgarh Assembly Polls: आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार रात आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए अब तक कुल 45 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। सूबे में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है। परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
AAP की चौथी सूची में 12 उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है-
देव गणेश टेकाम – सामरी विधानसभा क्षेत्र
अलेक्जेंडर – लुंड्रा
मुन्ना टोप्पो-सीतापुर
प्रकाश टोप्पो-जशपुर
गोपाल बापुड़िया-रायगढ़
सोबराम सिंह साइमा – पाली-तानाखार
परमेश्वर प्रसाद सन्डे – जांजगीर चांपा
नीलम ध्रुव – खल्लारी
संतोष यदु – बलौदाबाजार
विजय गुरुबक्सानी – रायपुर उत्तर
परमानंद जांगड़े – आरंग
भागीरथ मांझी – बिंद्रावागढ़
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 37 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। इस सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया सहित अन्य शामिल हैं।
गौरतलब है कि स्टार प्रचारक सूची में तीसरे और पांचवें स्थान पर नाम रखने वाले संजय सिंह और मनीष सिसौदिया फिलहाल कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। सूची में दिल्ली और पंजाब के मंत्रियों के अलावा आप सांसद राघव चड्ढा और क्रिकेटर हरभजन सिंह का भी नाम है।
2018 में आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 85 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन कोई भी सीट जीतने में असफल रही। कांग्रेस ने 90 सीटों में से 68 सीटें जीतकर प्रचंड जीत हासिल की थी और 15 साल बाद भाजपा को सत्ता से हटा दिया। भाजपा केवल 15 सीटें हासिल करने में सफल रही। इस बीच, जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमशः पांच और दो सीटें मिलीं।
सबसे बड़ी देशभक्ति 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाना: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केंद्र की सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया। केजरीवाल ने कहा, “सबसे बड़ी देशभक्ति 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाना होगा। 2014 और 2019 में उन्हें ऐतिहासिक बहुमत मिला था, अगर वे चाहते तो देश में जबरदस्त प्रगति कर सकते थे लेकिन असफल रहे।” हालांकि, आज हम देख सकते हैं कि उनके शासन में देश का माहौल कितना खराब हो गया है।