पाकिस्तान ने गुरुवार (29 जुलाई, 2022) से चेन्नई में शुरू हुए 44वें शतरंज ओलंपियाड में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार ने रेडियो पाकिस्तान को दिए एक बयान में कहा, “भारत ने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन का राजनीतिकरण किया है।” उन्होंने 21 जुलाई को कश्मीर के रास्ते भारत की मशाल रिले को ले जाने का हवाला देते हुए ओलंपियाड से बाहर होने की घोषणा की है।
उन्होंने यह भी कहा, “पाकिस्तान को शतरंज ओलंपियाड में भाग लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) द्वारा आमंत्रित किया गया था। इस आयोजन के लिए एक पाकिस्तानी दल पहले से ही प्रशिक्षण ले रहा था।”
वहीं, भारत ने चैस ओलंपियाड से बाहर होने के पाकिस्तान के फैसले की आलोचना की है। पाक के बयान को “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन का “राजनीतिकरण” किया है।
पाकिस्तान के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि पाकिस्तान ने अचानक इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने इस तरह के बयान देकर और अपनी टीम के भारत पहुंचने के बाद अपनी भागीदारी वापस लेकर प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन का राजनीतिकरण किया है।
वहीं, पाकिस्तान के बयान पर बागची ने जोर देकर कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर और लद्दाख “भारत का अभिन्न अंग रहे हैं, हैं और रहेंगे।”
बता दें कि मार्की इवेंट की मेजबानी भारत पहली बार कर रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चेन्नई में ओलंपियाड का उद्घाटन किया।
शहर के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के दौरान तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे। खेल आयोजन चेन्नई से करीब 50 किलोमीटर दूर ममल्लापुरम में होगा।