तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में आज सुबह-सुबह एक ट्रेन हादसे ने सबको हिला कर रख दिया है। चेन्नई एम्मोर मैंगलोर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है।

सूत्रों की मानें तो ट्रेन की चार बोगियां पलट गई हैं। इस हादसे में अब तक 39 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।

हालांकि अभी, चेन्नई रूट बाधित कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है।

आपको बता दें कि यह हादसा सुबह ढाई बजे के करीब हुआ। हालांकि ट्रेन को उसके रूट की ओर रवाना कर दिया गया है। लेकिन घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और पटरी से उतरे कोचों को पटरी से हटाया जा रहा है।