राशन कार्ड भारत में राशन लेने के साथ- साथ जरुरी दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल भी किया जाता है। राशन कार्ड का उपयोग किसी भी सरकारी योजना में लाभ लेने के लिए भी किया जाता है। राशन कार्ड से आप बैंक में खाता भी ओपेन करवा सकते हैं। इसके अलावा राशन कार्ड पर सरकार की ओर से भी कई सुविधाएं दी जाती है। जैसें वर्तमान में मार्च तक फ्री राशन की सुविधा दी जा रही है। वहीं अगर आप राशन कार्ड से जुड़ी हर अपडेट मैसेज के द्वारा पाना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर जरुरी अपडेट कराना चाहिए।
इसके साथ ही राशन कार्ड में कुछ सुधार करना चाहते हैं या फिर राशन कार्ड में अपडेट कराना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। अगर आपका भी मोबाइल नंबर राशन कार्ड में अपडेट नहीं है तो यहां पूरा प्रोसेस बताया गया है, जिसकी मदद से आप आसानी से राशन कार्ड में घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आपके पास सही मोबाइल नंबर होना चाहिए, क्योंकि इसी पर ओटीपी भेजा जाता है।
ऐसे ऑनलाइन बदले राशन मोबाइल नंबर
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको अपने राज्य के पोर्टल पर जाना होगा। वहां पर आप इस नियम को फॉलो करके आसानी मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। यहां पर दिल्ली के पोर्टल के तहत स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया जा रहा है।
- सबसे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट nfs.delhi.gov.in पर जाएं।
- अब ‘सिटीजन कार्नर’ के अंतर्गत ‘रजिस्टर/मोबाइल नंबर बदलें’ पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक नया वेबपेज ओपेन हो जाएगा।
- अब घर के मुखिया का आधार नंबर या एनएफएस आईडी दर्ज करें।
- इसके बाद आपको राशन कार्ड संख्या दर्ज करनी होगी।
- अब आप घर के मुखिया का नाम दर्ज करें (जैसा कि राशन कार्ड में बताया गया है)
- नया मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- आपका नवीनतम मोबाइल नंबर आपके राशन कार्ड में अपडेट/पंजीकृत हो जाएगा।