चंद्रयान 3 ने इतिहास रचते हुए चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंड किया। उस सफलता के बाद से ही पूरे देश में जश्न का माहौल है। अब उस माहौल के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ग्रीस से सीधे बेंगलुरू पहुंचे और उन्होंने ISRO के वैज्ञानिकों से मुलाकात की। उस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर भारत का चंद्रयान लैंड किया है, उस जगह को अब से शिवशक्ति के नाम से जाना जाएगा।
इस बारे में पीएम मोदी ने बताया कि आज मैं एक अलग ही खुशी महसूस कर रहा हूं, ऐसे मौके बहुत कम आते हैं। व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसी घटनाएं घटती हैं कि वो बेसब्री हावी हो जाती है और इस बार मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है। मैं दक्षिण अफ्रीका में था लेकिन मेरा मन पूरी तरह से आपके साथ ही लगा हुआ था। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि इस सफलता के बाद दुनिया का भारत को देखने का नजरिया हमेशा के लिए बदल गया है।
इसके बाद ही पीएम ने बताया कि जहां पर भारत का चंद्रयान लैंड किया है, उस जगह का नाम अब से शिव शक्ति होगा। इसके अलावा जहां तक चंद्रयान 2 गया था, उस स्थान का नाम तिरंगा रख दिया गया है। यानी कि पीएम मोदी ने एक साथ दो जगहों का नामकरण कर दिया है। पीएम मोदी ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब से 23 अगस्त को हर साल नेशनल स्पेस डे मनाया जाएगा। उस दिन को याद करते हुए पीएम खासा भावुक भी नजर आए।
उन्होंने कहा कि मेरी आंखों के सामने 23 अगस्त का वह दिन, वह एक-एक सेकंड बार-बार घूम रहा है। जब टच डाउन कंफर्म हुआ तो जिस तरह यहां ISRO सेंटर में, पूरे देश में लोग उछल पड़े, वह दृश्य कौन भूल सकता है। कुछ स्मृतियां अमर हो जाती हैं। वह पल अमर हो गया।