Central Reserve Police Force (CRPF) से बर्खास्त जवान मुनीर अहमद के मामले में नया मोड़ आ गया है। मुनीर अहमद का कहना है कि उसने पिछले साल पाकिस्तानी महिला से निकाह के बारे में सीआरपीएफ हेडक्वार्टर को बताया था। अहमद ने उन पर लगे आरोपों से पूरी तरह इनकार किया है।

सीआरपीएफ ने शनिवार को मुनीर अहमद को इसलिए बर्खास्त कर दिया था क्योंकि यह आरोप था कि उन्होंने पाकिस्तानी महिला से अपनी शादी के बारे में सीनियर अफसरों को नहीं बताया था।

मुनीर अहमद ने न्यूज़ एजेंसी PTI को बताया उन्हें शुरुआत में मीडिया से बर्खास्तगी के बारे में पता चला और उसके बाद सीआरपीएफ की ओर से भी संबंध में एक पत्र आया। अहमद ने कहा, “इससे मुझे और मेरे परिवार को बहुत बड़ा झटका लगा क्योंकि मैंने सीआरपीएफ हेडक्वार्टर से पाकिस्तानी महिला से शादी करने की इजाजत मांगी थी। मुझे इजाजत मिल भी गई थी।”

‘भारत ने किया हमला तो पूरी ताकत से जवाब देंगे’

मुनीर अहमद बर्खास्तगी के आदेश को अदालत में चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं। मुनीर अहमद पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने जानबूझकर अपनी पत्नी को वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में रखा।

मुनीर अहमद अप्रैल, 2017 में CRPF में भर्ती हुए थे। वह मूल रूप से जम्मू के घरोटा इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने 2024 में पाकिस्तान की रहने वाली मीनल खान से शादी की थी। मीनल खान पाकिस्तान के पंजाब की रहने वाली हैं। दोनों का निकाह 24 मई, 2024 को वीडियो कॉल के जरिए हुआ था।

अहमद के मुताबिक उन्होंने सीआरपीएफ हेडक्वार्टर से औपचारिक अनुमति मिलने के एक महीने बाद ही शादी की थी।

सीआरपीएफ का क्या कहना है?

सीआरपीएफ ने कहा है कि अहमद ने पाकिस्तानी महिला से शादी के बारे में नहीं बताया था और वीजा खत्म होने के बाद भी अपनी पत्नी को भारत में ही रखा और यह सेवा आचरण के नियमों के खिलाफ है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है।

22 मार्च को खत्म हो गया था मीनल का वीजा

मीनल खान इस साल 28 फरवरी को वाघा-अटारी बॉर्डर के जरिए भारत में शॉर्ट टर्म वीजा पर आई थीं और उनका वीजा 22 मार्च को खत्म हो गया था। अहमद का कहना है कि उन्होंने सीआरपीएफ को मीनल खान से शादी करने के बारे में सबसे पहले 31 दिसंबर, 2022 को बताया था।

अहमद के मुताबिक, शादी के बाद उन्होंने अपनी 72वीं बटालियन को तस्वीरें, निकाह के दस्तावेज और विवाह प्रमाणपत्र सौंपे थे। अहमद ने बताया कि छुट्टी से लौटने के बाद उन्हें 25 मार्च को सुन्दरबनी स्थित बटालियन मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया था। लेकिन दो दिन बाद ही उन्हें भोपाल स्थित 41वीं बटालियन में स्थानांतरित कर दिया गया।

CRPF जवान ने पाकिस्तानी लड़की से निकाह की छुपाई थी बात, अब सेवा से हुआ बर्खास्त; जानें पूरा मामला

अहमद ने कहा कि उन्होंने कमांडिंग ऑफिसर और उनके डिप्टी को सभी दस्तावेज दिए थे और यह साफ-साफ बताया था कि वह एक पाकिस्तानी महिला से शादी कर चुके हैं और बटालियन डेटा रिकॉर्ड बुक को भी अपडेट किया था।

बताना होगा कि इस बीच पहलगाम के आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भी लगातार रिश्ते खराब होते जा रहे हैं। दोनों ही देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई तरह के कदम उठाए हैं। पहलगाम के आतंकी हमले में 22 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें- भारत ने पाकिस्तान से आयात पर लगाई पूरी तरह रोक, मोदी सरकार का बड़ा फैसला