नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से हुई भगदड़ की घटना के बाद देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट के उपाय किए जा रहे हैं। अब महाकुंभ में महाशिवरात्रि वाले दिन होने वाले स्नान को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने खास तैयारियां की हैं। सेंट्रल रेलवे के CPRO स्वप्निल नीला ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि 26 जनवरी को महाशिवरात्रि के दिन कुंभ मेले का समापन होगा। इसके लिए सेंट्रल रेलवे द्वारा पहले से लागू व्यवस्थाओं में और अधिक सावधानी बरती जा रही है।

उन्होंने बताया कि सेंट्रल रेलवे पहले से ही छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, नागपुर और पुणे से नियमित तौर पर 30-32 ट्रेनें चलाता है। इनके अलावा 42 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है, और इनमें से लगभग 38 ट्रेनें अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं। CPRO ने बताया कि इनके अलावा 4 और ट्रेनें चलाई जाएंगी। 22 फरवरी को पुणे से, 23 और 26 फरवरी को मुंबई के सीएसएमटी से और 24 फरवरी को नागपुर से दानापुर स्टेशन ट्रेने चलाई जाएंगी। ये सभी ट्रेनें श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए चलाई जा रही हैं।

स्टेशन पर भीड़ को कैसे किया जाएगा मैनेज?

CPRO ने बताया कि  सेंट्रल रेलवे द्वारा उन स्टेशनों के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, जहां यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है। इन स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए है, जहां यात्री थोड़ी देर बैठ सकते हैं। इसके अलावा एक्स्ट्रा टिकट काउंटर बनाए गए हैं, May I Help You बूथ बनाए गए हैं। ये यात्रियों को उनकी ट्रेनों के बारे में जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्टेशनों के साथ-साथ चलती ट्रेनों में उनके लिए भोजन और पेय की व्यवस्था की गई है।

Maha Kumbh 2025: भगदड़ के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, अब इन लोगों को स्टेशनों पर नहीं मिलेगी एंट्री

उन्होंने बताया कि सभी स्थानों पर RPF एवं कमर्शियल डिपार्टमेंट के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है और मुख्य स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की 24 घंटे निगरानी मंडल स्तर एवं मुख्यालय स्तर पर की जा रही है। ट्रेन में सफर के दौरान यात्री कोई भी परेशानी न महसूस करें, इसके लिए हर ट्रेन में रेलवे ने 6-7 RPF कर्मियों के अलावा टीसी स्टाफ की तैनाती की गई है।

यात्रियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे ट्रेन में चढ़ने के बाद उसके दरवाजे बंद न करें, ताकि कन्फर्म रिजर्वेशन वाले यात्री अपनी सीट पर आसानी से पहुंच सकें। साथ ही, यह भी अनुरोध किया जाता है कि अगर किसी यात्री को ऐसी कोई समस्या आती है, तो वे अपने नजदीकी स्टेशन स्टाफ से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें इसकी जानकारी दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

New Delhi Station Stampede: रेलवे का बड़ा ऐलान, दिल्ली से प्रयागराज के लिए चलेंगी नई कुंभ स्पेशल ट्रेनें, चेक करें टाइमिंग