Shiv Sena MP Taunt on Centre: मंगलवार (25 अक्टूबर) को पूरी दुनिया में व्हाट्सएप की मोबाइल मैसेजिंग सेवाएं लगभग 2 घंटे के लिए बंद हो गई थीं। जिसको लेकर भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने मेटा से वैश्विक आउटेज की एक रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इसके पहले मंगलवार को करोड़ों व्हाट्सएप उपभोक्ताओं को तकनीकि खराबी के चलते परेशान होना पड़ा था। डाउनडेटेक्टर के मुताबिक, ‘व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप कई क्षेत्रों में कई उपयोगकर्ताओं के लिए काम नहीं कर रहा था।’

गुरुवार को प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि व्हाट्सएप एक आवश्यक सेवा या कल्याणाकारी योजना का हिस्सा है जिसके लिए सरकार भुगतान करती है। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “या शायद वे नाराज हैं क्योंकि इससे गलत सूचना का प्रसार बाधित हुआ है? आउटेज के लिए रिपोर्ट मांगना, काफी मजाक है!”

केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

बुधवार (26 अक्टूबर) को, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के मंत्रालय ने मेटा को व्हाट्सएप 2 घंटे तक डाउन होने की उस आउटेज पर एक रिपोर्ट देने के लिए कहा है। मंत्रालय ने व्हाट्सएप को अपनी रिपोर्ट भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम को सौंपने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक नोडल एजेंसी है।

करोड़ो व्हाट्सएप उपभोक्ताओं को होना पड़ा था परेशान

एक अधिकारी जो इस मामले से अच्छी तरह से वाकिफ थे, उन्होंने बताया कि जब भी ऐसी कोई खराबी आती है तो मंत्रालयल इस मामले में शामिल कंपनी ने से रिपोर्ट मांगता है। इसी वजह से हमने भी व्हाट्सएप से मंगलवार को दो घंटे तक व्हाट्सएप डाउन रहने की रिपोर्ट मांगी है। इसके पहले मंगलवार की दोपहर को अचानक से व्हाट्सएप डाउन हो जाने की वजह से करोड़ों व्हाट्सएप उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा था।