अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल सरकार पानी के मुद्दे पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) बड़ा झटका लगा है। बीआईएस ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली के सप्लाई वाटर को देश में सबसे खराब बताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली के पानी के सभी सैंपल जांच में फेल पाए गए।
रिपोर्ट जारी करते हुए खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि ‘मुंबई स्पलाई वाटर के मामले में भारतीय मानक ब्यूरो के पैमानों पर खरी उतरी। वहीं दिल्ली के पानी के 11 में से 11 सैम्पल 19 पैमानों में से किसी में भी पास नहीं हो सके।’
दिल्ली की 11 जगहों से पाइप से आने वाले पेयजल के नमूने लिए गए थे। रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली का पानी 19 मानकों को पूरने में विफल रहा। जांच के दौरान पानी में अन्य घातक पदार्थों के साथ-साथ बैक्टिरिया भी मिले।
आपको बता दें कि पानी के नमूनों को 48 बिन्दुओं (पैरामीटर) पर जांचा जाता है। भारतीय मानक ब्यूरो देश के 100 स्मार्ट शहरों के पानी के नमूनों की भी जांच कर रही है। इसकी रिपोर्ट 15 जनवरी तक आने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि एकतरफ जहां दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार आलोचनाओं के घेरे में है तो दूसरी तरफ साफ पानी के मुद्दे पर भी सरकार सवालों के घेरे में है। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने ऑड-इवन स्कीम को लागू किया है लेकिन इसका उतना असर नहीं दिखा जितने की उम्मीद की जा रही थी। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार से कहा है कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सिर्फ ऑड-इवन ही काफी नहीं।
