तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना के बारे में पीएम मोदी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सारी जानकारी उपलब्ध करा दी है। पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री की दिल्ली में इस दुर्घटना को लेकर एक महत्वपूर्व बैठक भी हुई है। इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे।
पीएम के साथ बैठक के बाद रक्षा मंत्री संसद में इस दुर्घटना के बारे में गुरुवार को यानि कल संसद में बयान देंगे। राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को दुर्घटना के बारे में उपलब्ध जानकारी का पूरा विवरण दिया है। उनके संक्षिप्त विवरण में दुर्घटना और किए गए बचाव उपायों का विवरण शामिल था।
रक्षा मंत्री कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि राजनाथ सिंह स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की भी एक बैठक जारी है।
रक्षा मंत्री ने केंद्रीय मंत्रिमंडल को भी घटना की जानकारी दी। वह इस घटना पर संसद को भी कल संबोधित करने वाले हैं। पहले जानकारी आई थी कि राजनाथ सिंह बुधवार को ही संसद में बयान देंगे। इस दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत घायल हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनकी मौत की खबर आई। उनकी मौत के बारे में बुधवार शाम एयरफोर्स की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है। इस हादसे में जनरल रावत की पत्नी की भी मौत हो गई है।
इससे पहले तमिलनाडु के वन मंत्री के रामचंद्रन ने घटना स्थल पर पहुंचने के बाद कहा कि वो सीएम के निर्देश पर यहां पहुंचे हैं। विमान में सवार 14 लोगों में से पांच लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य की स्थिति गंभीर है। बचाव अभियान जारी है।
भारतीय वायुसेना के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त Mi-17V5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन जा रहा था। इसमें चालक दल सहित 14 लोग सवार थे। इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र क्र, एल/नाइक विवेक कुमार, एल/नाइक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे।