Jaipur CNG Tanker Blast CCTV VIDEO: शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसे ने हड़कंप मचा दिया है। एक गैस टैंकर ने पेट्रोल पंप के सामने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे भयानक आग लग गई। इस हादसे में करीब 11 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग झुलस गए हैं। हाईवे के पास में मौजूद एक प्रॉपर्टी में आग लग गई। इसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इसमें तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। दूसरे वीडियो में टैंकर के दूसरे वाहनों से टकराने के बाद सड़क पर धुआं उठता दिखा, जिससे धमाका हुआ और आग लग गई।

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह टक्कर सुबह करीब 5.30 बजे एक पेट्रोल पंप के पास हुई, जिससे कई धमाके हुए और आग 100-200 मीटर के इलाके में फैल गई। आग की चपेट में आई बस के यात्रियों ने इस भयावह मंजर के बारे में बताया है। एक जिंदा बचे यात्री ने टॉइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘मैं और मेरा दोस्त राजसमंद से जयपुर जा रहे थे, तभी हमने एक जोरदार धमाका सुना। बस का दरवाज़ा बंद था, इसलिए हमने खिड़की तोड़ दी और बाहर कूद गए। जो लोग बच नहीं पाए, वे आग में फंस गए।’

अमित शाह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से बात की

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर एसएमएस अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों को भर्ती कराया गया। शर्मा ने प्रशासन के अधिकारियों और डॉक्टरों से बात की और सही इलाज मुहैया करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटनास्थल का भी दौरा किया और पुलिस अधिकारियों से बात की। गृह मंत्री अमित शाह ने भी राजस्थान के मुख्यमंत्री से बात की और हालात के बारे में जानकारी ली।

LPG ट्रक और CNG टैंकर की टक्कर से लगी आग, 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’ ‘स्लीपर बस में सो रहे थे लोग, जागने से पहले ही आग ने उन्हें अपने आगोश में…’, जयपुर हादसे में घायलों से मिलकर बोले डोटासरा पढ़ें पूरी खबर…