सीबीआई ने सोशल मीडिया पर अश्लील MMS क्लिप सर्कुलेट होने से जुड़ी जांच के सिलसिले में बेंगलुरु से एक कथित सरगना को गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि कौशिक कुओनर को शाम में जांच के सिलसिले में तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। यह जांच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रही है। तलाशी अभियान के दौरान 500 से ज्यादा ऐसे अश्लील क्लिप मिले।

सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद स्थित एक गैर सरकारी संगठन द्वारा प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू को भेजे एक पत्र पर स्वत: संज्ञान लिया था।

पत्र के साथ एक पेन ड्राइव भी भेजा गया था, जिसमें नौ क्ल‍िप थे। उसके बाद अदालत ने मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया था। किसी भी मामले में अपराध का स्थान और उसके समय के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं थी।

एजेंसी ने इन वीडियो संदेशों का पता लगाने के लिए आधुनिक फॉरेंसिक सॉफ्टवेयर का सहारा लिया। इसी के सहारे कौशिक का पता लगा। एक क्लिप के संबंध में एजेंसी पहले ही ओडि‍शा में दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

सूत्रों ने बताया कि छापे के दौरान सीबीआई टीम गुप्त कैमरे, आधुनिक सॉफ्टवेयर और अन्य उपकरणों को देखकर चकित रह गई, जिनका उपयोग ऐसे वीडियो बनाने के लिए किया जाता था।