भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक में एक एफआईआर दर्ज हुई है। उन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का आरोप है। इसे लेकर कांग्रेस नेता रमेश बाबू की शिकायत के बाद बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत अमित मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

17 जून को किया था ट्वीट

17 जून को अमित मालवीय ने एक ट्वीट किया था, जिसे लेकर उनके खिलाफ इंडियन पीनल कोड (IPC) की विभिन्न धाराओं 153A, 120b, 505(2) और 34 के तहत केस दर्ज हुआ है। इसके बाद से कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। जहां कांग्रेस ने इस ट्वीट को लेकर बीजेपी को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। वहीं, भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने आरोप लगाया कि राजनीति की तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

पवन खेड़ा ने बोला हमला

वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जिस तरह से वह ना सिर्फ सच के साथ खिलवाड़ करते हैं, किसी के चरित्र के साथ खिलवाड़ करते हैं, छवि के साथ खिलवाड़ करते हैं और देश की छवि बिगाड़ने में अगर किसी का योगदान रहा है तो सबसे ज्यादा बीजेपी के आईटी सेल का रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पूरे यूएस दौरे एक अकेले व्यक्ति ने पानी फेरा है तो उसका नाम यही (अमित मालवीय) है। मैं तो हैरान हूं कि अभी तक सरकार ने उन पर कोई एफआईआर क्यों नहीं की।

छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक

उधर, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की रणनीति और तैयारियों को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की आज बैठक हुई है। पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा राज्य के लिए पार्टी की प्रभारी कुमारी शैलजा और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए खड़गे ने कहा कि पार्टी छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए मिलकर काम करेगी। खड़गे ने एक ट्वीट में कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है। बैठक में कांग्रेस की आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख मोहन मरकाम और टीएस सिंह देव समेत कई मंत्री भी बैठक में मौजूद थे।