Can we carry alcohol on trains: देश के करोड़ों लोग रोज़ाना ट्रेन के ज़रिए एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं। उनके लिए भारतीय रेलवे आज भी सबसे सुरक्षित और सुलभ परिवहन साधन माना जाता है। आज भी कई यात्री बस या हवाई जहाज को छोड़ ट्रेन से जाना ही पसंद करते हैं। अब तो कई हाई स्पीड ट्रेन भी आ चुकी हैं, ऐसे में यात्रा लोगों का ना सिर्फ पैसा बचा रही है बल्कि समय भी बचाती है।
लेकिन यात्रियों के मन में अक्सर एक सवाल उठता है- क्या ट्रेन में शराब लेकर यात्रा की जा सकती है? क्रिसमस और नए साल का समय आने वाला है, ऐसे में कई लोग हिल स्टेशन जाने या घर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में यह सवाल और अहम हो जाता है कि क्या यात्री अपने साथ शराब ले जा सकते हैं या नहीं।
इस पर इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा, “ट्रेन में शराब लेकर यात्रा करना पूरी तरह प्रतिबंधित है। यह न केवल अन्य यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता है, बल्कि कई बार गंभीर विवाद और असुविधा की वजह भी बन सकता है।”
रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में केवल यात्री ही नहीं, बल्कि रेलवे स्टाफ को भी शराब पीने या लेकर चलने की सख्त मनाही है। इसके उल्लंघन पर सख्त एक्शन हो सकता है। इसलिए यदि आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं, तो भूलकर भी शराब अपने साथ न ले जाएं। ऐसा करना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन होगा, बल्कि आपकी यात्रा में परेशानी का कारण भी बन सकता है।
वैसे विमानों को लेकर भी नियम होते हैं, शराब यात्री ले जा सकते हैं, लेकिन कुछ निर्देशों का पालन करना होता है। नियमों के मुताबिक पांच लीटर तक ही शराब लेकर यात्री जा सकते हैं, वहां भी अलग-अलग राज्य और एयरलाइन कंपनियों के हिसाब से नियम बदल सकते हैं।
