पशुपति पारस, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर, मनसुख मंडाविया, धर्मेन्द्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी, किरण रिजिजू, वीरेन्द्र कुमार, भूपेन्द्र यादव सहित अन्य नवनियुक्त केंद्रीय मंत्रियों ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाले मनसुख मंडाविया ने मास्क लगा रखा था। वहीं पशुपति पारस अपने सांसद भतीजे प्रिंस पासवान के साथ पहुंचे थे।
सूचना प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और वह उसे निभाने के लिए सभी प्रयास करेंगे। पशुपति कुमार पारस ने खाद्य प्रसंस्करण और गिरिराज सिंह ने ग्रामीण विकास मंत्रालय का कार्यभार कैबिनेट मंत्री के रूप में संभाला। पारस के साथ उनके रामचंद्र पासवान के पुत्र और समस्तीपुर से सांसद प्रिंस पासवान भी मौजूद थे।

मनसुख मंडाविया ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। गुजरात के सौराष्ट्र से आने वाले भाजपा नेता मंडाविया ने इस मंत्रालय में डॉ. हर्षवर्धन की जगह ली है, जिन्होंने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था।पीयूष गोयल ने स्मृति ईरानी से टेक्सटाइल मंत्रालय का कार्यभार संभाला।

रामचंद्र प्रसाद सिंह ने इस्पात मंत्रालय का कार्यभार संभाला । किरण रिजिजू ने विधि एवं न्याय मंत्रालय का दायित्व संभाला । रामचंद्र प्रसाद सिंह जदयू नेता एवं सेवानिवृत आईएएस अधिकारी हैं । भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और डॉ. वीरेंद्र कुमार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला।

दो राज्य मंत्रियों प्रतिमा भौमिक और ए नारायणसामी ने भी अपना अपना दायित्व संभाला । धर्मेन्द्र प्रधान ने शिक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला । उन्होंने कहा कि भारत के शिक्षा तंत्र ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की शुरुआत के साथ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है ।प्रधान ने कहा कि भारत को समान ज्ञान वाले समाज की दिशा में ले जाने के उद्देश्य से वह छात्रों, युवाओं को प्राथमिक हितधारक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हरदीप सिंह पुरी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय का कार्यभार संभाला लिया। रामेश्वर तेली ने मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। नारायण तातू राणे ने आज सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का कार्यभार संभाला। श्री राणे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। भानु प्रताप सिंह वर्मा ने भी इसी मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है।

