संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। विपक्ष इस पर लगातार सवाल उठा रहा है। टीवी चैनल पर एक डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी और कश्मीरी कार्यकर्ता सुशील पंडित के बीच तीखी बहस हुई।
बहस के दौरान अबु आजमी पर सुशील पंडित भड़क गए और उनसे कहा कि आप अपने अधकचरे ज्ञान से लोगों को भाड़ में झोंकना चाहते हैं क्योंकि आप लोग लगातार चुनाव हार रहे हैं।
#AarPaar: नागरिकता के सवाल पर अबू- आजमी और सुशील पंडिता के बीच हुई तीखी बहस. देखें वीडियो.@AMISHDEVGAN@sambitswaraj@abuasimazmi@neelakantha pic.twitter.com/yWlWWDJ36w
— News18 India (@News18India) January 9, 2020
दरअसल अबु आजमी का सवाल था कि जब आधार कार्ड बनाए गए हैं तो फिर जनसंख्या क्यों गिन रहे हैं और सीएए क्यों लाए हैं। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड भारत में रहने वाले लोगों की एक पहचान हैं। ये भारत के नागरिकों की पहचान नहीं है। भारत के जो नागरिक हैं उनकी अलग से पहचान होनी जरूरी है।
इस पर आजमी ने कहा कि जो 1951 से जनगणना के आधार पर वोट लिया जा रहा है वो भारत के नागरिक हैं या नहीं हैं? आप भारत के दलितों और मुस्लमानों को बर्बाद करना चाहते हैं। इसके जवाब में पंडित ने कहा कि बस यह सोच है आपकी। आप अपनी अधकचरी सोच से लोगों को भाड़ में झोंकना चाहते हैं क्योंकि आप लोग लगातार चुनाव हार रहे हैं।