Citizenship Amendment Bill/Act (CAB/CAA) Protest: संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में गुरुवार को जमकर विरोध प्रदर्शन हुए। एक तरफ लखनऊ में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया तो दूसरी तरफ संभल में रोडवेज की बसें जला दी गईं। भीड़ को काबू करने के लिए लखनऊ में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया।

हसनगंज में पुलिस की कई मोटरसाइकिल फूंक दी गई। हालांकि कार्रवाई करने से पहले प्रदर्शनकारियों को समझाने की भी कोशिश की गई थी लेकिन अंत में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी कांच की बोतले, पत्थर लेकर विरोध करने पहुंचे थे। वहीं संभल इलाके में प्रदर्शनकारियों ने 4 बस फूंक दी है। इस दौरान कुछ बसों में तोड़फोड़ भी की गई। पुलिस की कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। इस दौरान पुलिस ने बस में आग बुझाने के लिए पानी की बौछार की।

वहीं दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में दो बड़े प्रदर्शनों के मद्देनजर विपक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं, छात्रों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है वहीं हालात को देखते हुए निषेधाज्ञा लगाने और मोबाइल और इंटरनेट सेवा निलंबित होने से हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच कानून को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश व्यापी बंद के मद्देनजर विपक्ष के नेता और अन्य विपक्षी सदस्यों को पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था एवं निषेधाज्ञा से जुड़े नोटिस दिये जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को उत्तरप्रदेश विधानपरिषद में जमकर हंगामा किया गया।