शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। इस मुलाकात में प्रदर्शनकारी इस बात के लिए सहमत हो गए हैं कि इलाके से स्कूली बच्चों की बसों के गुजरने का रास्ता दिया जाएगा। हालांकि प्रदर्शन अभी भी जारी रहेगा।

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी ट्वीट कर बताया कि “शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई, जिसमें उनकी चिंताओं को संबंधित अथॉरिटी के सामने रखने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही रास्तों के बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए उनसे अपने आंदोलन को वापस लेने की अपील की गई।”

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी ट्वीट कर बताया कि “शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई, जिसमें उनकी चिंताओं को संबंधित अथॉरिटी के सामने रखने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही रास्तों के बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए उनसे अपने आंदोलन को वापस लेने की अपील की गई।”

अपने एक अन्य ट्वीट में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने लिखा कि ‘मैं एक बार फिर सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता हूं।’ उपराज्यपाल से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में 8 महिलाएं भी शामिल थीं।

बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन को एक माह से ज्यादा वक्त बीत चुका है। प्रदर्शन में महिलाएं, बच्चें, बुजुर्ग और पुरुष सड़कों पर दिन रात बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के चलते मुख्य मार्ग बंद है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रास्तों के बंद होने के चलते कई याचिकाएं भी दाखिल हुई हैं। जिन पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से रास्ते खुलवाने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस बातचीत के जरिए रास्ते खुलवाने का प्रयास कर रही है।