नागरिकता संशोधित कानून को लेकर चल रहे विवाद के बीच यूपी सरकार का डंडा चला है। यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएफआई संगठन के 25 लोगों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने पीएफआई को लेकर कहा कि यह SIMI का दूसरा रूप है PFI। उन्होंने कहा कि पीएफआई के लोगों के तार ISI से भी जुड़े हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पीएफआई का मकसद कट्टरवाद को बढ़ावा देना है। पीएफआई को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई फंडिंग कर रही है।
गिरफ्तारी को लेकर आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रवीण कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े 25 लोगों को अलग-अलग आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस संगठन पर बैन लगाने की मांग की है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के दौरान उत्तर प्रदेश में हुए हिंसक प्रदर्शन के पीछे पीएफआई का हाथ होने की बात सामने आने के बाद सरकार ने इस संगठन को बैन करने की तैयारी में है।
बता दें कि पीएफआई एक चरमपंथी इस्लामी कट्टरपंथी संगठन है जिसका गठन साल 2006 में हुआ था। यह संगठन नेशनल डेवेलपमेंट फ्रंट के एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा केंद्रीय एजेंसियों और गृह मंत्रालय (MHA) को दिए गए इनपुट्स के मुताबिक पीएफआई नागरिकता संशोधित कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, वाराणसी, आजमगढ़ और सीतापुर क्षेत्र में सक्रिय था।
[bc_video video_id=”6118229011001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]