CAA के खिलाफ यूपी के इटावा में प्रदर्शन के दौरान एक एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। युवकों के पास जाकर उन्हें प्यार से समझाया और कहा, “तुम लोगों को यहीं रहना है। पढ़ना भी यहीं है। कोई कहीं नहीं जाने वाला है, इसलिए प्रदर्शन छोड़ो और घर जाओ।”

पुलिस अफसर ने इसी के साथ लोगों से उन अफवाहों पर यकीन करने से मना किया, जिनमें यह कह कर भ्रम फैलाया जा रहा है कि CAA के तहत लोगों को देश से बाहर किया जाएगा। एसएसपी जब ये सारी बातें युवकों को मौके पर समझा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था।

वही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस अफसर के युवाओं के समझाने के तरीके की खासा तारीफ हो रही है। यहां तक कि कुछ लोगों ने उन्हें इसी वजह से हीरो भी बता दिया और कहा कि यह इस पुलिस वाले का समझाने का तरीका कमाल था।

टि्वटर पर एसएसपी के इस वायरल वीडियो पर कुछ लोगों ने उन्हें सांकेतिक सलाम किया, जबकि कुछ और लोगों का कहना था कि यह एक बेहतरीन नजीर है। वहीं, अज्ञानता के चलते बहकाने नेताओं पर कुछ लोगों ने तंज कसते हुए लिखा कि उन सब (खासकर विपक्ष) की दुकान अब बंद होने वाली है। देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएंः