चुनाव आयोग ने चार राज्यों की छह राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया है। इन सीटों पर मतदान 20 दिसंबर को होगा और मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे से होगी। इनमें से 3 सीटें आंध्र प्रदेश की हैं। एक सीट ओडिशा की है। एक सीट पश्चिम बंगाल की है और एक सीट हरियाणा की है। यहां जानिए राज्यसभा उपचुनाव से जुड़ी जानकारी। यहां उन सांसदों के नाम है जो अपनी सीट खाली कर रहे हैं।

यह सांसद कर रहे हैं सीट खाली

Name of MemberState
वेंकटरमन हसा मोपिदेवीआंध्र प्रदेश
बीदा मस्थान रावआंध्र पदेश
आर. कृष्णैयाआंध्र प्रदेश
सुजीत कुमारओडिशा
जवाहर सरकारपश्चिम बंगाल
कृष्ण लाल पंवारहरियाणा

क्या जानकारी है?

दिसंबर में छह राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। ये चुनाव चार राज्यों में होंगे (आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा)

  • अधिसूचना जारी करने की तिथि: 3 दिसंबर
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 10 दिसंबर
  • नामांकन की जांच: 11 दिसंबर
  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि: 13 दिसंबर
  • मतदान की तिथि: 20 दिसंबर
  • मतों की गिनती: 20 दिसंबर

नोटिफिकेशन के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है और उम्मीदवार के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर है।

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 नवंबर 2024 LIVE: एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, आज सीएम का ऐलान संभव

शनिवार को चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों के लिए हुए उपचुनावों के नतीजे घोषित किए। भाजपा और उसके सहयोगियों ने अधिकांश सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस केरल के वायनाड और महाराष्ट्र के नांदेड़ दोनों लोकसभा क्षेत्रों में विजयी हुई है। विधानसभा और उपचुनावों में भाजपा और उसके सहयोगियों ने उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में सबसे अधिक सीटें जीतीं। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल की सभी छह सीटों पर कब्ज़ा किया, जबकि कांग्रेस ने कर्नाटक की सभी तीन विधानसभा सीटों सहित कुल सात सीटें जीतीं।