व्यापारिक संगठन दिल्ली में लगी पूर्णबंदी बढ़ाने के पक्ष में हैं। शीर्ष व्यापारी संगठन चेंबर आॅफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ) ने शनिवार शाम को सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी कर दावा किया कि 70 फीसद व्यापारी समाज पूर्णबंदी बढ़वाना चाहते हैं।

इससे पहले एक अन्य शीर्ष संगठन कंफेडेरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भी कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल को बाजार के मौजूदा हालात पर रपट भेजी है, जिसमें कहा है कि जांच को पहुंचने वाला हर तीसरा व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकल रहा है ऐसे में दिल्ली की पूर्णबंदी को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा ने कैट द्वारा भेजे गए पत्र में कहा की कोविड की शृंखला को तोड़ने के लिए पूर्णबंदी को आगे बढ़ाया जाना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही अन्य अनेक सख्त कदम उठाया जाना भी आवश्यक है। कैट ने कहा कि पत्र भेजकर आग्रह किया है की दिल्ली में चल रहे वर्तमान पूर्णबंदी को आगे बढ़ाया जाए। सीटीआइ ने शनिवार को सर्वे रिपोर्ट जारी कर दावा किया कि 70 फीसद व्यापारी समाज पूर्ण बंदी बढ़ाने के पक्ष में है। सीटीआइ के सर्वे में 700 व्यापारी एवं औद्योगिक संगठनों ने दी राय में कहा- 30 अप्रैल तक पूर्णबंदी आगे बढ़ाया जाए।

सीटीआइ के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि सोमवार को पूर्णबंदी की अवधि खत्म हो रही है इसलिए सीटीआइ दिल्ली के तमाम व्यापारियों के बीच एक सर्वे कराया।

इस सर्वे में दिल्ली के 700 से ज्यादा विभिन्न कारोबार से जुड़े व्यापारी संगठनों ने हिस्सा लिया जिसमें मार्केट एसोसिएशन, इंडस्ट्री एसोसिएशन, होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन, ब्यूटी एवं वेलनेस एसोसिएशन आदि ने हिस्सा लिया। सर्वे में कई प्रमुख बाजारों के व्यापारियों को शामिल किया।