दिग्गज कारोबारी रतन टाटा का डॉग के प्रति प्रेम जगजाहिर है। इंस्टाग्राम पर डॉग्स से जुड़ी उनकी एक पोस्ट से जाहिर भी होता है कि जानवरों के प्रति उनका कितना लगाव है। दरअसल रविवार (25) को पोस्ट में उन्होंने लोगों से नौ महीने के डॉगी लैब्राडोर पिल्ला को गोद लेने के लिए परिवार ढूंढने की अपील की है। पोस्ट में उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘जिन तमाम मुसीबतों से आजकल जानवर गुजरते हैं, फैमिली के द्वारा उनका छोड़ा जाना मेरा दिल तोड़ देता है।’ बता दें कि तस्वीर में 9 महीने की मायरा की आंखों में दयालुता अब भी उसके परिवार द्वारा छोड़े जाने के बाद बनी हुई है।
यहां देखे पोस्ट-
उल्लेखनीय है कि रतन टाटा ने एक लिंक भी शेयर किया है। इसमें एक फॉर्म हैं जिसमें डॉगी मायरा को अडॉप्ट करने एक फॉर्म भरना होगा। फार्म में आगे लिखा है कि सिर्फ रतन टाटा का ध्यान आकर्षित करने के लिए मायरा को अडॉप्ट न किया जाए। मायरा को किसी फार्महाउस या वेकेशन हाउस में रखने की बजाय परिवार के साथ रखा जाए।
जानना चाहिए कि इससे पहले रतन टाटा ने मुंबई की सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों के लिए एक नायाब तोहफा दिया। उन्होंने ऐतिहासिक बॉम्बे हाउस में बेघर कुत्तों को लग्ज़री आशियाना दिया है। 1924 में बने इस ऐतिहासिक इमारत में बेघर कुत्तों के रहने के लिए एक बेहद ही शानदार जगह दी है।
94 साल पुरानी इस इमारत में सुधार कार्य कराने के साथ ही कुत्तों के लिए एक बेहद ही खास कैनल भी बनाया गया है। कुत्तों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कैनल को खास तौर पर तैयार किया गया है।