Rakesh jhunjhunwala passes away: शेयर मार्केट के बेताज बादशाह कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। मुंबई में ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ने उनके निधन की पुष्टि की है। राकेश झुनझुनवाला को उनकी सादगी और अपने काम के प्रति जुनून के लिए जाना जाता था। उनके निधन की खबर के बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो व्हील चेयर पर बैठे हुए, डांस कर रहे हैं।

बता दें कि राकेश झुनझुनवाला का यह वीडियो पुराना है लेकिन उनके निधन के बाद यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो से राकेश झुनझुनवाला की जिंदादिली का अंदाजा लगाया जा सकता है। दरअसल व्हील चेयर पर होते हुए भी झुनझुनवाला जिंदगी को दिल से जीना सीखा रहे हैं। वीडियो में वो बंटी और बबली फिल्म के ‘कजरा रे’ गाने पर व्हील चेयर पर बैठकर डांस कर रहे हैं।

गौरतलब है कि अरबपति बिजनेस टायकून, स्टॉक ट्रेडर और इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। दो-तीन हफ्ते पहले उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। माना जा रहा था कि वो ठीक हो जाएंगे। लेकिन 14 अगस्त को उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

राकेश झुनझुनवाला अपनी जिंदगी में रिस्क लेने से पीछे नहीं हटते थे। वो कॉलेज के दिनों से ही शेयर मार्केट दिलचस्पी दिखाने लगे थे। स्कूल खत्म होने के बाद उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में एडमिशन लिया। और 1985 में शेयर बाजार में अपना पहला निवेश किया। 5000 रुपये से 40,000 करोड़ का साम्राज्य खड़ा करने वाले झुनझुनवाला अपने काम को जुनून के साथ करते थे।

निजी जिंदगी:

5 जुलाई 1960 को हैदराबाद में जन्में राकेश झुनझुनवाला का परिवार मूल रूप से राजस्थान से था। उनके पिता राधेश्याम जी झुनझुनवाला इनकम टैक्स ऑफिसर थे और उनकी माता का नाम उर्मिला झुनझुनवाला था। ‌राकेश की शादी रेखा झुनझुनवाला से हुई थी और उनके तीन बच्चे भी हैं। साल 1985 में महज 5000 रुपए से शुरू की गई इन्वेस्टमेंट से झुनझुवाला ने तकरीबन 40 हजार करोड़ रुपए तक क साम्राज्य खड़ा किया।