CJI BR Gavai News: भारत के मुख्य न्यायधीश (CJI) बीआर गवई ने कहा कि जस्टिस केवी विश्वनाथन और उन्हें बुलडोजर न्याय के खिलाफ आदेश पारित करने में बेहद संतुष्टि मिली। 269वें फ्राइडे ग्रुप में बोलते हुए सीजेआई गवई ने कहा कि उन्हें जस्टिस विश्वनाथन के साथ लगभग छह महीने तक पीठ साझा करने का अवसर मिला।
लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, फैसले को याद करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “मुझे लगता है कि बुलडोजर वाला फैसला, उन फैसलों में से एक है जिसने हम दोनों को बहुत संतुष्टि दी। इस फैसले के मूल में मानवीय समस्याएं और मनुष्यों द्वारा सामना की जाने वाली समस्याएं थीं। जिस परिवार को केवल इसलिए परेशान किया जा रहा था क्योंकि वे उस परिवार का हिस्सा थे, जिसके सदस्यों में से एक या तो अपराधी था या कथित अपराधी था।”
जस्टिस विश्वनाथन को भी दिया श्रेय
सीजेआई गवई ने कहा कि इस फैसले का श्रेय जस्टिस विश्वनाथन को भी बराबर जाता है। सीजेआई ने कहा, “हालांकि, इसका श्रेय मुख्य रूप से मुझे दिया गया है, लेकिन मैं यह भी कहना चाहता हूं कि इस फैसले को लिखने का समान श्रेय जस्टिस विश्वनाथन को भी जाना चाहिए।” इसके अलावा, सीजेआई गवई ने यह भी टिप्पणी की कि भारत के मुख्य न्यायाधीश के कार्यकाल का न्याय प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ता है।
ये भी पढ़ें: अनिरुद्धाचार्य ने बिना नाम लिए सुप्रीम कोर्ट पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मुख्य न्यायाधीश के कार्यकाल का न्याय प्रशासन की दक्षता से कोई सीधा संबंध है। हमारे पास ढाई महीने तक जस्टिस ललित और जस्टिस संजीव खन्ना जैसे सर्वश्रेष्ठ मुख्य न्यायाधीश रहे हैं, जिन्होंने अपनी छाप छोड़ी है और वे न्याय के वितरण और प्रशासन में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं।”
मुख्य न्यायाधीश गवई ने कहा कि उन्होंने न्याय की बेहतरी के लिए और पूरे देश में न्यायपालिका के बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के लिए अपनी ओर से बेहतर प्रयास किए हैं। सीजेआई गवई ने कहा, “मैंने न्याय प्रशासन की बेहतरी के लिए और पूरे देश में न्यायिक बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के लिए हर पल प्रयास किया है। पिछले एक या दो सालों में, मुझे लगता है कि हमने सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे युवा वकीलों को अच्छा प्रतिनिधित्व दिया है या देने की कोशिश कर रहे हैं।”
ये भी पढे़ं: जावरी मंदिर मामले में सीजेआई गवई की टिप्पणी पर भड़के यूजर ने कहा- ‘दैवीय न्याय धीरे होता है मगर होता जरूर है’