दिल्ली के भजनपुरा इलाके के गोकलपुरी में एक निर्माणाधीन इमारत शनिवार को ढह गई। इस इमारत के अंदर एक कोचिंग सेंटर भी चलता था। इसमें 4 बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कोचिंग का मालिक भी शामिल है। मलबे में कुछ और छात्रों तथा अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक अब तक 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां पहुंचीं दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को शाम करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली। इसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। पुलिस घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत कार्य में जुटी है। पुलिस के मुताबिक तीन छात्र अब भी लापता हैं। उनके बारे में पता लगाया जा रहा है।

Hindi News Live Hindi Samachar 25 January 2020: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें