वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब से बजट पेश किया है, विपक्ष की तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वो इस बजट को पूरी तरह निराशाजनक बता रहा है। अब इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन ने मंगलवार को एक अहम बैठक की है और उस बैठक में फैसला हुआ है कि सदन में इस बजट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
क्या है इंडिया की रणनीति?
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा है कि इस वर्ष के केंद्रीय बजट द्वारा बजट की अवधारणा को पहले ही नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने अधिकांश राज्यों के साथ पूरी तरह से भेदभाव किया है। इसलिए INDIA गठबंधन की बैठक इसका विरोध कैसे किया जाए, इस पर हुई थी। इसी कड़ी में दूसरे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि बजट पर हम लोगों ने चर्चा की। ये बजट तीन चौथाई हिंदुस्तान के राज्यों में, खासतौर से उन राज्यों से जहां गैर भाजपाई सरकार है पूरी तरह से ब्लैक आउट किया गया है… शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक ढ़ंग से हम अपनी बात को सामने रखेंगे… बजट भारत के संघीय ढ़ांचे के खिलाफ है… यह भारत सरकार का बजट है लेकिन इसे ऐसे पेश किया गया है जैसे यह भाजपा का बजट हो।
केजरीवाल को लेकर क्या ऐलान
वैसे एक बड़ी बात यह है कि इंडिया गठबंधन की बैठक में फैसला हुआ है कि सभी नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर भी एक बयान जारी करेंगे। असल में इस समय कथित शराब घोटाले मामले में केजरीवाल जेल में हैं। ईडी मामले में तो उन्हें जमानत मिल चुकी है, लेकिन क्योंकि उन्हें सीबीआई ने भी अरेस्ट कर रखा है, इसी वजह से वे जेल से नहीं निकल पाए हैं।
दिल्ली में आप-कांग्रेस दूर-दूर
अब यह मायने रखता है अगर इंडिया गठबंधन लंबे समय बाद फिर अरविंद केजरीवाल के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद करे। आम आदमी पार्टी तो लगातार मांग कर रही है कि इस मामले में भी विपक्ष पूरी तरह एकजुट हो जाए। लेकिन क्योंकि दिल्ली में कांग्रेस और आप की राहें लोकसभा चुनाव के बाद ही अलग हो चुकी हैं, उस वजह से दोनों ही पार्टियों के बीच में तनाव बढ़ा है। उस बीच यह खबर आई है कि केजरीवाल के समर्थन मे भी इंडिया गठबंधन एक बयान जारी करेगा। यानी कि बजट का विरोध और केजरीवाल का समर्थन साथ में ही होता दिख जाएगा।