Budget 2024 Announcements for Bihar: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट पेश किया है। इसमें बिहार को उसकी उम्मीदों से ज्यादा ही मिलता हुआ नजर आ रहा है। फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसी के तहत गया में इंडस्ट्रियल सेंटर बनाया जा रहा है।

गया का यह सेंटर प्राचीन केंद्रों की आधुनिक अर्थव्यवस्था के साथ में कनेक्ट करेगा। इतना ही नहीं बिहार के रोड प्रोजेक्ट्स के लिए भी 26000 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है। फाइनेंस मिनिस्टर ने बिहार को पटना पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे बनेगा। वैशाली और बोधगया के एक्सप्रेसवे की भी घोषणा की गई है। दो लेन का पुल भी 24 हजार करोड़ रुपयों की लागत से बनेगा। इतना ही नहीं 4200 मेगावाट पावर प्लांट पीपैती में तैयार किया जाएगा। इसकी कुल लागत करीब 21400 करोड़ रुपये होगी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार में इसके अलावा एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज भी बनेंगे।

बिहार में पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा

केंद्रीय बजट में बिहार में पर्यटन को बढ़ाने पर जोर दिया गया है। काशी विश्वनाथ के तर्ज बिहार में महाबोधी कॉरिडोर, राजगीर बड़ा टूरिस्ट सेंटर बनेगा। इसके अलावा बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल बनाया जाएगा। नालंदा में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इतना ही नहीं नालंदा यूनिवर्सिटी के लिए भी बजट मिला है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने बाढ़ से निपटने के लिए 11.5 हजार करोड़ देने का ऐलान किया है। इसके तहत नेपाल में डैम बनाया जाएगा। केंद्र सरकार इसके लिए वित्तीय मदद करेगी। ये पैसे कोसी इंट्रा स्टेट लिंक और 20 अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए खर्च होंगे। सरकार कोसी नदी में बाढ़ का सर्वे भी करवाएगी।

स्पेशल स्टेट के दर्ज की मांग को लेकर विधानसभा में हंगामा

एक तरफ तो फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में स्पेशल स्टेट के दर्ज की मांग को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार को जमकर टारगेट कर रहा है। नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। विपक्षी दलों के नेताओं ने सदन में नारा लगाया कि बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्जा देना ही होगा।