Budget 2023 Reaction: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार (1 फरवरी) को साल 2023-24 का बजट पेश किया। यह वित्तमंत्री सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का लगातार पांचवां और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट रहा। बजट के बाद तमाम बड़े नेताओं और राजनीतिज्ञों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। वहीं, बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि विपक्षी दल मोदी सरकार (Modi Govt) की निंदा करता है, ये उनका हमेशा का धंधा है।
विपक्षी दल हमेशा Modi Govt की निंदा करता है
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अपने अंदाज में कहा, “विपक्षी दल हमेशा करता है मोदी सरकार की निंदा, ये तो है उनका हमेशा का धंधा, मोदी जी है बहुत मजबूत बंदा और विपक्ष हो गया है अंधा।” उन्होंने कहा कि यह ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ वाला बजट है। इस बजट में सभी लोगों का ध्यान रखा गया है। इसमें दलित, आदिवासी, महिला, मध्यम वर्ग, सीनियर सिटीजन, युवाओं सभी को न्याय दिया गया है।
रामदास अठावले ने कहा, “विपक्षी दल इस बजट को देखकर थर-थर हो गया है। उनको लगता है कि 2024 के चुनाव को ध्यान में रखकर यह बजट तैयार किया गया है लेकिन ऐसा नहीं है।”
देश के सभी लोगों को दोस्त मानकर लाया गया Budget 2023
वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बजट को लेकर कहा कि सरकार ने आज़ादी के 100 साल तक का रोडमैप बनाया है। ये जो बोल रहे हैं कि ये अमृतकाल नहीं मित्र काल का बजट है तो उन्हें इसका मतलब नहीं पता और अगर मित्र काल का भी बजट मान लें, तो देश के सभी लोगों को मित्र, दोस्त मानकर बजट लाया गया है।
चवन्नी देने पर भी ढिंढोरा पीटती है सरकार- Adhir Ranjan Chowdhury
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का फर्ज होता है आमलोगों को सुविधा मुहैया करवाना लेकिन ये सरकार जेबकटुआ सरकार बन गई है हमारे जेब से 1000 लेकर हमें 200 देती है। ऐसा दिखाती है जैसे हम पर दान किया जा रहा है जबकि ये हमारा हक है।
उन्होंने कहा, “ये दान और दानी का स्वरूप जो सरकार दिखा रही है उसे समझना चाहिए कि हम हिंदुस्तान के नागरिक हैं प्रजा नहीं। और जो चवन्नी सरकार देती है उसमें भी ढिंढोरा पीटती है।”