Budget 2020: घर खरीदने के लिए बजट में राहत का इंतजार करने वाले लोगों को इस बजट से कोई खास फायदा नहीं मिला है। बस यह हुआ कि जो फायदा पिछले बजट में घोषित किया गया था, उसे एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
इस फायदे के तहत लोग किफायती मकान खरीदने के लिए लोन लेने पर अतिरिक्त टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं। इस लोन पर चुकाए गए डेढ़ लाख रुपए तक के ब्याज की रकम पर अतिरिक्त छूट मिल सकेगी।
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में सस्ते मकान की बात करते हुए कहा कि सभी के लिए आवास तथा सस्ते मकानों का लक्ष्य हासिल करने के लिए मैंने एक पिछले बजट में सस्ते मकान की खरीद हेतु लिए गए ऋणों पर प्रदत्त ब्याज हेतु एक लाख पचास हजार रुपये तक अतिरिक्त कटौती की घोषणा की थी।
यह कटौती 31 मार्च 2020 या पहले स्वीकृत्त किए गए आवास ऋणों पर दी गई थी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि अधिकाधिक व्यक्ति इसका लाभ उठाएंगे और सस्ते मकानों को अधिक प्रोत्साहित करने के लिए मैं इस अतिरिक्त कटौती का लाभ उठाने के लिए ऋण स्वीकृति की तारीख में एक साल की बढ़ोतरी का प्रस्ताव करती हूं।
इसके अतिरिक्त देश में सस्ते आवासों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए 31 मार्च 2020 तक अनुमोदित सस्ते आवास की परियोजना के डेवलपर्स द्वारा अर्जित लाभों पर टैक्स हॉलिडे का प्रावधान है। सस्ते आवास की परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए मैं इस टैक्स हॉलिडे का लाभ उठाने के लिए सस्ते आवास परियोजनाओं की अनुमोदन तिथि में एक साल की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव करती हूं।