Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने बजट में सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) के जरिये किसान रेल चलाने की बात कही। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे कोल्ड सप्लाई चेन का ट्रांसपोर्ट आसान हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि इससे जल्द खराब होने वाली वस्तुओं को बचाया जा सकेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि किसान रेल के माध्यम से वस्तुओं को तेजी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा सकेगा। उन्होंने कहा कि चुनिंदा मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में रेफ्रीजरेटेड पार्सल वैन लगाए जाएंगे। इसके अलावा मालगाड़ियों में भी कार्गो वैन लगाए जाएंगे।
बजट 2020 से जुड़े लाइव अपडेट्स
बजट में मुंबई-अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने की बात भी कही गई। वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे की खाली जमीन पर सौर ऊर्जा केंद्र बनाए जाएंगे। इसके अलावा तेजस जैसी नई ट्रेनों से देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा।
वित्तमंत्री ने कहा कि 100 लाख करोड़ का नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड बनाया जाएगा। इसके अलावा 550 रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई चालू किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 27000 किमोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण किया। इसके अलावा उन्होंने पावर एनर्जी के लिए बजट में 22 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान की जानकारी दी। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में नेशनल गैस ग्रिड की शुरुआत होगी।
- Railway Budget 2020 Highlights in Hindi:
– मुंबई-अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाएंगे
– रेलवे की खाली जमीन पर सौर ऊर्जा केंद्र बनाए जाएंगे
– तेजस जैसी नई ट्रेनों से पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा
– 100 लाख करोड़ का नेशवल इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड बनाया जाएगा
– 550 रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई चालू किया गया
– 27000 किमोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण किया
– पावर एनर्जी के लिए बजट में 22 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान
– नेशनल गैस ग्रिड की शुरुआत होगी