बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी और वह 2024 के आम चुनाव और विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने का इरादा रखती है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। उनका बयान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने के लिए बैठकें बुलाने के एक दिन बाद आया है।
हमारी तैयारियां जारी हैं, अकेले लड़ेंगे चुनाव
मंगलवार का दिन बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक 2024 के आम चुनाव की चर्चाओं के इर्द-गिर्द रहा, एक तरफ कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को INDIA नाम देकर अगली बैठक का ऐलान किया तो दूसरी तरफ भाजपा समेत 38 दलों ने दिल्ली में NDA का दम दिखाया। ऐसे में दोनों ही खेमे से नदारद दिखाई दी मायावती का बयान एक दिन बाद सामने आया है, जिसमें मायावती ने अकेले चुनाव में जाने का ऐलान किया है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा “चूंकि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, हमारी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और हम देश भर में बैठकें भी कर रहे हैं।”
‘कांग्रेस के वादे खोखले हैं’
बसपा मुखिया ने कांग्रेस के वादों को खोखला बताया और कहा कि सबसे पुरानी पार्टी सिर्फ सत्ता में आने के लिए गठबंधन कर रही है। मायावती ने विपक्षी गठबंधन से किनारा किया है और अकेले चुनाव में जाने की बात कही है।
मायावती का उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर प्रभाव है और दलित वोट पर उनकी पकड़ मानी जाती है।
मीडिया से बात करते हुए मायावती ने कहा,”हमारी पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी और पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर सकती है।” विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में होगी, जहां विपक्षी दलों के नेता का नाम तय होने की उम्मीद है।