बसपा सांसद (BSP MP) दानिश अली (Danish Ali) ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) ओम बिरला (Om Birla) के खिलाफ नाराजगी जताई। कल बजट सत्र के पहले चरण का आखिरी दिन था। इस दौरान दानिश ने शिकायत की कि स्पीकर ने उन्हें सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने एक बीजेपी सांसद का जिक्र करते हुए कहा कि यहां कुछ लोगों को ही भाषण देने की इजाजत है।

दानिश अली ने यह भी कहा कि लोकसभा स्पीकर ने उन्हें एक भी सप्लीमेंट्री प्रश्न नहीं दिया और यहां कुछ लोगों को भाषण देने की इजाजत है। हालांकि, स्पीकर पहले ही अगला प्रश्न पूछने की इजाजत दे चुके थे। उन्होंने दानिश अली को रोकते हुए कहा कि आप सदन को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दानिश से कहा कि वे एक महिला सांसद को सवाल पूछने से रोकना चाहते हैं। स्पीकर ने अगला सवाल बसपा की ही सांसद संगीता आजाद को पूछने के लिए कहा था इसलिए दानिश अली चुपचाप अपनी सीट पर बैठ गए।

इससे पहले मुगल गार्डन का नाम बदलने पर दिया था बयान

वहीं, इससे पहले मुगल गार्डन का नाम बदलने पर दानिश अली ने सवाल उठाए थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक निजी स्कूल के प्रोग्राम में कहा था, “जो लोग इतिहास बदलते हैं, वह लोग खुद मिट जाते हैं। मुगल गार्डन का नाम अंग्रेजों ने रखा था, भवन अंग्रेजों ने बनाया, जिन्होंने मुगल को हराकर इस देश पर हुकूमत की। अंग्रेजों ने अपने दुश्मन के नाम से गार्डन और भवन बनाया, लेकिन आप बदल रहे हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि आपका अपना कोई इतिहास नहीं है।”

उन्होंने यह भी कहा कि अडानी के शेयर गिरने से पिछले 48 घंटे में 4,000 करोड़ रुपये लोगों के डूब गए। बसपा सांसद ने कहा कि किसानों का, आम आदमी का पैसा है, वह डूब गया है। सरकार इस पर कुछ नहीं कह रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को, नौजवानों को विश मत पिलाओ, उनको भी अमृत पिलाओ। उन्होंने उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों का भाव तय करने की भी बात कही।