उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर काफी चर्चा हो रही है। इसके पलटवार में समाजवादी पार्टी ने भी एक पोस्टर जारी किया है, जिसपर लिखा है,’‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’, अब यूपी की एक और प्रमुख पार्टी बसपा भी इस बयानबाजी में शामिल हो गई है। बसपा चीफ मायावती ने कहा कि बसपा का नारा,’बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’, है। उन्होंने कहा कि जब से बसपा ने उपचुनाव में उतरने का ऐलान किया है, सपा और बीजेपी की नींद उड़ी हुई है। यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, जिसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।

मायावती ने क्या-क्या कहा? 

बसपा चीफ मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक बयान जारी करते हुए लिखा,” यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीएसपी के दमदारी से उतरने से भाजपा और सपा की नींद उड़ी हुई है। इसीलिए विकास से लोगों का ध्यान हटाने के लिए बीजेपी ने बटेंगे तो कटेंगे और सपा ने जुड़ेंगे तो जीतेंगे जैसे नारे दिए हैं। उनकी दोगली नीतियों से बचने के लिए बेहतर यही है कि आप बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे।” 

मायावती ने कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह करने के लिए इस तरह के नारे दे रही है। मायावती ने कहा कि सपा की सरकार के दौरान माफिया राज्य पर राज चला रहे थे।

UP ByPoll: योगी या अखिलेश में किसका खेल बिगाड़ेंगी मायावती? अस्तिव की लड़ाई में BSP झोंक रही ताकत

इन 9 सीटों पर होना है उपचुनाव

विधानसभा सीट का नामसंबंधित लोकसभा
कटेहरीअंबेडकर नगर
मझवांमिर्जापुर
मीरापुरमुजफ्फरनगर
सीसामऊकानपुर नगर
करहलमैनपुरी
फूलपुरफूलपुर
खैरअलीगढ़
कुंदरकीमुरादाबाद
गाजियाबादगाजियाबाद

खड़गे के बयान का किया ज़िक्र 

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कर्नाटक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का भी ज़िक्र किया। मायावती ने लिखा,”कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की पोल उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही खोल रहे हैं। ऐसे में इस तरह की सभी पार्टियों पर जनता को विश्वास नहीं करना चाहिए।”