Mayawati, Priyanka Gandhi: राजस्थान के कोटा के एक अस्पताल में हुई 100 से अधिक बच्चों की मौत के मामले में BSP सुप्रीमो मायावती ने अब प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की ‘‘मांओं” से नहीं मिलती हैं तो यहां अभी तक किसी भी मामले में यूपी पीड़ितों के परिवार से मिलना केवल इनका यह राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी, जिससे यूपी की जनता को सर्तक रहना है।

कोटा में बच्चों की मौत पर बोलीं मायावती: बसपा प्रमुख ने अपने ट्वीट में लिखा, “कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से मांओं का गोद उजड़ना अति-दुखद व दर्दनाक। तो भी वहां के सीएम गहलोत स्वयं व उनकी सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, असंवेदनशील व गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय है।”

Hindi News Today, 2 January 2020 LIVE Updates: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रियंका गांधी पर साधा निशाना: मायावती ने कहा, “लेकिन उससे भी ज्यादा अति दुखद है कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व खासकर महिला महासचिव की इस मामले (कोटा मामले) में चुप्पी साधे रखना। अच्छा होता कि वह यूपी की तरह उन गरीब पीड़ित माओं से भी जाकर मिलती, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही आदि के कारण उजड़ गई हैं।”

कोटा में बच्चों की मौतें: बता दें कि राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन हॉस्पिटल में एक महीने के अंदर मरने वाले बच्चों की संख्या 100 पहुंच गई है। 23 और 24 दिसंबर को 48 घंटे में सरकारी अस्पताल में 10 बच्चों की मौत हुई थी, जिसके बाद विपक्ष ने कांग्रेस की राजस्थान सरकार पर करारा हमला बोला था।