गोंडा से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों पर हमला बोला है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए इस्तीफे के सवाल पर कहा कि अगर मेरी पार्टी कहेगी तो बिना विलंब के इस्तीफा दे दूंगा। इस दौरान विपक्षी नेताओं द्वारा भी इस्तीफे की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि किस चीज का इस्तीफा देना चाहिए। कौन सा गलत काम मैंने किया है।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार FIR हो गई, दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। जांच होने दो। उसके पहले किस चीज का इस्तीफा बनता है। मुझे तो ये भी नहीं मालूम है कि मेरे ऊपर क्या आरोप हैं। किस बात का इस्तीफा दे दें।

खिलाड़ियों के आरोपों को सोची-समझी साजिश बताते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ चार महीने से सोच समझ के FIR करवाई जा रही है। मैंने बजरंग पुनिया की एक ऑडियो जांच कमेटी को दी थी। 2012 से घटना घट रही है। 10-12 साल सोच समझ के मामला ला रहे हैं। मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है।

आंदोलन में शामिल हो रहे लोगों के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप कह सकते हैं कि टुकड़े-टकड़े गैंग, जो ताकतें शाहीन बाग, किसान आंदोलन में दिखाई दे रही थीं, वहीं इनके प्रदर्शन में दिखाई दे रही हैं। जो लोग पीएम पर हमला करते हैं, वही आंदोलन में दिखाई दे रहे हैं। मेरे इस्तीफा इनका मकसद नहीं है, मैं तो एक बहाना हूं, इनका निशाना और कोई है, पार्टी है।

खिलाड़ियों के प्रदर्शन के पीछे उद्योगपति के होने का हवाला देकर उन्होंने कहा कि इनकी डिमांड पर जब FIR दर्ज हो गई ये फिर भी घर नहीं जा रहे हैं। विपक्षी नेताओं को जिस तरह से बुलाया जा रहा है। मोदी-योगी के बारे में जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे लगता नहीं कि ये खिलाड़ियों का आंदोलन है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे उद्योगपति है, ये उद्योपति मुझे हर तरह से नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। उद्योगपति की शह पर ही कपिल सिब्बल जैसे महंगे वकील इनके पक्ष में खड़े हैं।