बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सहित 29 महानगरपालिकाओं के लिए गुरुवार को वोट डाले गए। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के आयुक्त दिनेश वाघमारे के मुताबिक, 46 से 50 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। वोटों की गिनती शुक्रवार को होगी।

बीएमसी के लिए कई चुनाव एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं। Axis My India का एग्जिट पोल कहता है कि कुल 227 वार्ड में से बीजेपी गठबंधन को 131 से 151 सीटें मिल सकती हैं जबकि शिवसेना यूबीटी गठबंधन को 58 से 68 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 12-16 जबकि अन्य को 6-12 सीटें मिल सकती हैं।

LIVE: बीएमसी में कौन मारेगा बाजी? कल आएगा परिणाम, जानिए EXIT POLL का अनुमान

बीजेपी गठबंधन को 42 प्रतिशत वोट का अनुमान

Axis My India के एग्जिट पोल में बीएमसी चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 42 प्रतिशत और ठाकरे बंधुओं को 32 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। Axis My India का एग्जिट पोल यह भी बताता है कि बीएमसी चुनाव में ठाकरे बंधुओं को 49 प्रतिशत मराठी मतदाताओं का वोट मिला है जबकि 68 प्रतिशत उत्तर भारतीयों ने बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) के पक्ष में वोट डाला है।

क्या कहता है जनमत एग्जिट पोल?

जनमत एग्जिट पोल के अनुसार, बीएमसी की 227 सीटों में से बीजेपी-शिवसेना को 138 सीटें मिल सकती हैं। ठाकरे बंधुओंं को 62 जबकि कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को 20 सीटें मिलने की बात कही गई है। 

BMC Mayor List: 1931 से लेकर अब तक कौन-कौन बना BMC का मेयर, यहां देखें पूरी लिस्ट

JVC के एग्जिट पोल का क्या है अनुमान? 

JVC के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति को 138 सीटें मिल सकती हैं जबकि उद्धव और राज ठाकरे के गठबंधन को 59 और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 23 और अन्य दलों को सात सीटें मिलने का अनुमान है।

इन नगर निगमों के भी आएंगे नतीजे

बीएमसी के अलावा छत्रपति संभाजीनगर, नवी मुंबई, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, कोल्हापुर, नागपुर, मुंबई, सोलापुर, अमरावती, अकोला, नासिक, पिंपरी-चिंचवड़, पुणे, उल्हासनगर, ठाणे, चंद्रपुर, परभणि, मीरा-भायंदर, नांदेड़-वाघाला, पनवेल, भिवंडी-निजामपुर, लातूर, मालेगांव, सांगली-मिराज-कुपवाड़, जलगांव, अहिल्यानगर, धुले, जालना और इचलकरंजी के भी नतीजे कल आएंगे।

महाराष्ट्र में 893 वार्डों की 2,869 सीटों के लिए वोटिंग हुई। 15,931 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला कुल 3.48 करोड़ मतदाताओं के हाथ में है। बीएमसी चुनाव में 227 सीटों के लिए 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस महानगरपालिका का वार्षिक बजट 74,000 करोड़ रुपये है।

‘अंगुली से स्याही मिटाने पर होगा लीगल एक्शन’