बेंगलुरु स्थित टू व्‍हीलर निर्माता कंपनी बाउंस ने हाल ही में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लॉन्‍च किया था। इलेक्ट्रिक स्कूटर बाउंस इनफिनिटी E1 की शुरुआती कीमत 68,999 रुपये, दिल्ली में एक्स-शोरूम के अनुसार दी गई है। हालांकि अगर आप बिना बैट्री के साथ यह स्‍कूटर खरीदना चाहते हैं तो इलेक्ट्रिक स्कूटर 36,099 रुपये में भी मिल सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर सिंगल चार्ज में 85 Km की ड्राविंग रेंज दे सकता है। आइए जातने हैं बाउंस इन्फिनिटी ई 1 के बारें में और कैसे स्‍कूटर की बैट्री लाइफ बढ़ा सकते हैं।

बाउंस इन्फिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस स्‍कूटर के डिजाइन और रंग की बात करें तो यह काफी हद तक पारंपरिक ICE स्कूटर जैसा दिखता है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एक फंकी एलईडी टेललैंप दिया गया है। बाउंस इनफिनिटी E1 पांच रंगों स्पोर्टी रेड, स्पार्कल ब्लैक, पर्ल व्हाइट, डेसैट सिल्वर और कॉमेड ग्रे में पेश किया गया है।

बाउंस इन्फिनिटी बैट्री
नए बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल 2 kWh लीथियम-आयन बैटरी मिलती है। इसमें 1.5 kW की इलेक्ट्रिक मोटर है जो 2.2 kW (2.9 hp) की शक्ति और 83 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसकी बैट्री को चार्ज करने में चार से पांच घंटे का समय लगता है। इसमें स्‍वैपिंग बैट्री का ऑप्‍शन दिया जाता है। यह 8 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी शीर्ष गति 65 किमी प्रति घंटे है। Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक चल सकता है।

यह भी पढ़ें: रिटायर होने के बाद चाहते हैं 1.5 लाख रुपए पेंशन तो हर माह इतने की करनी होगी सेविंग्स, जानें- कैसे आगे आएगी काम

कैसे बढ़ाएं ई स्‍कूटर की बैट्री लाइफ

  • ई स्‍कूटर की बैट्री को कभी भी 10 प्रतिशत से अधिक चार्ज रखना चाहिए। 40 प्रतिशत चार्ज आइडियल चार्ज माना जाता है। साथ ही कभी भी बैट्री को फुल चार्ज करके ही चलाना चाहिए।
  • अपने बैट्री की क्षमता और ई स्‍कूटर की रेंज को हमेशा जानना चाहिए। ताकि सफर के दौरान किसी तरह की समस्‍या न आए और बैट्री को उसी के अनुसार चार्ज किया जा सके।
  • एक बार पूरी तरह से ई स्‍कूटर की बैट्री चार्ज हो जाने के बाद उसको तुरंत निकाल देना चाहिए। ज्‍यादा देर तक चार्ज करने पर समस्‍या आ सकती है।
  • अपने ई स्‍कूटर की बैट्री का चार्ज उसी चार्जर से करें, जो आपके स्‍कूटर के साथ दिया गया है या फिर वह वर्जिनल चार्जर हो।
  • लंबे सफर पर जाने से पहले अपने ई स्‍कूटर को पूरी तरह से चार्ज कर लें।
  • अपने ई स्‍कूटर को तापमान की समानता जहां हो वहीं पर खड़ा करें।