बॉम्बे हाई कोर्ट को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बम की धमकी मिलने के बाद दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित बॉम्बे हाई कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। दक्षिण मुंबई के बांद्रा और एस्प्लेनेड कोर्ट समेत मुंबई की अन्य अदालतों को भी बम की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस ने अदालत परिसर में बम डिटेक्शन यूनिट तैनात की है।
मुंबई पुलिस आयुक्त ने बताया कि बम की धमकी कई अदालतों और बैंकों को ईमेल के जरिए भेजी गई थी। उन्होंने मुंबईवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। पुलिस टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों की पूरी तरह से जांच कर ली है।
बॉम्बे हाई कोर्ट परिसर कराया गया खाली
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांद्रा कोर्ट को धमकी भरा मैसेज मिला था, जिसके बाद निर्धारित मानक प्रक्रिया (SOP ) का पालन किया गया और पूरी तरह से परिसर खाली कराया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, “बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड ने परिसर की तलाशी ली। कोई विस्फोटक नहीं मिला और धमकी झूठी पायी गयी।” उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
पढ़ें- ‘बिजली मौलिक अधिकार है’, दिल्ली हाई कोर्ट का निर्देश
बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत सभी न्यायाधीशों ने दोपहर करीब 1 बजे परिसर खाली कर दिया। वकीलों के संगठनों ने भी धमकी मिलते ही अपने सदस्यों को हाई कोर्ट परिसर खाली करने को कहा। मुवक्किलों और अदालत के कर्मचारियों को भी परिसर खाली करने के लिए कहा गया।
बॉम्बे बार एसोसिएशन ने की सदस्यों से अपील
बॉम्बे बार एसोसिएशन ने अपने सदस्यों से अपील करते हुए कहा, “बॉम्बे उच्च न्यायालय में सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर, सदस्यों और उनके कर्मचारियों से अनुरोध है कि वे उच्च न्यायालय परिसर खाली कर दें और पुलिस, उच्च न्यायालय प्रशासन के साथ सहयोग करें। सुरक्षा संबंधी चिंताओं के दूर होने और पुलिस/उच्च न्यायालय प्रशासन से सूचना मिलने पर, हम आपको आगे की कार्रवाई के बारे में सूचित करेंगे।
इससे पहले, बॉम्बे हाई कोर्ट को 19 और 12 सितंबर को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले थे, जिसके बाद अदालत परिसर में सुरक्षा जांच की गई और बाद में बम की धमकी झूठी साबित हुई। ईमेल हाई कोर्ट की आधिकारिक आईडी पर भेजा गया था।
पढ़ें- ‘आपसी सहमति से तलाक के लिए एक साल तक अलग रहना अनिवार्य नहीं’
