देशभर की तमाम एयरलाइंस को बम से उड़ाने की लगातार धमकियां मिल रही हैं। सोमवार रात भी 30 से अधिक विमान कंपनियों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। न्यूज एजेंसी PTI के सूत्रों के मुताबिक, इनमें इंडिगो, विस्तारा और एअर इंडिया (AI) की डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स शामिल हैं। पिछले 8 दिन में अब तक 120 से ज्यादा विमानों को बम हमले की धमकी मिल चुकी है। इसमें 10 इंडिगो की फ्लाइट भी शामिल हैं।

इन फ्लाइट को दी गई धमकी

जानकारी के मुताबिक मंगलुरु से मुंबई जा रही फ्लाइट 6E 164 को सिक्योरिटी अलर्ट मिला था। इसके बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया। अहमदाबाद से जेद्दाह जा रही फ्लाइट 6E 75 को लैंडिंग के बाद धमकी मिली। इसके बाद यात्रियों को विमान को अलग ले जाकर यात्रियों को उतारा गया। हैदराबाद से जेद्दाह जा रही फ्लाइट 6E 67, इस्तांबुल से मुंबई आ रही फ्लाइट 6E 18 शामिल है।

वहीं लखनऊ से पुणे जा रही फ्लाइट 6E 118, दिल्ली से दमाम जा रही फ्लाइट 6E 83 को भी धमकी मिली है। बेंगलुरु से जेद्दाह जा रही फ्लाइट 6E 77 को सुरक्षा अलर्ट के चलते दोहा की ओर मोड़ दिया गया। इस्तांबुल से दिल्ली जा रही फ्लाइट 6E 12 को भी लैंडिंग के बाद सुरक्षा अलर्ट मिला। कोझिकोड से जेद्दाह जा रही फ्लाइट 6E 65 को सुरक्षा अलर्ट के चलते रियाद की ओर मोड़ दिया गया।

इंडिगो का बयान आया सामने

जिन फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है उनमें इंडिगो की 10 फ्लाइट शामिल हैं। इंडिगो की ओर से इस मामले में बयान भी सामने आया। इसमें कहा गया कि उसके कुछ विमानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला है। बता दें कि विमानों को लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिलने के बाद हफ्तेभर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। इसमें फ्लाइट को अपने निर्धारित एयरपोर्ट के बजाय नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारा जाता है। इससे ईंधन की खपत तो ज्यादा होती ही है, विमान की दोबारा जांच करने, यात्रियों को होटलों में ठहराने और उन्हें उनके मंजिल तक पहुंचाने के लिए भी व्यवस्था करनी पड़ती है।