इंडिगो की एक फ्लाइट में रविवार को बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद नागपुर डायवर्ट करके इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया। इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि विमान में सवार सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया है। इसके साथ सभी की तलाशी भी ली गई है।
इसके साथ ही अधिकारियों का कहना है कि नागपुर में लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। इसके साथ ही तलाश शुरू कर दी गई। फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों के लिए सहायता और जलपान मुहैया कराया गया है। अधिकारियों ने यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए माफी भी मांगी है। वहीं इसको लेकर पुलिस से जुड़े एक अधिकारी ने कहा है कि बम की धमके की जानकारी मैसेज के जरिए मिली थी। ये मैसेज कागज के टुकड़े पर लिखा गया था जो प्लेन के बाथरूम में मिला।
हाल के दिनों में तेज हुई बम की धमकियां
बीते 18 जून को देश के कई बड़े एयरपोर्ट और अस्पतालों को बम से उड़ाने की झूठी धमकियां मिली थीं। इसमें जयपुर, वाराणसी, चेन्नई समेत देश की 41 हवाई अड्डे को बम से उड़ाने के लिए इमेल से धमकी भरा संदेश भेजा गया था। इस मामले में जब जांच की गई तो धमकियां पूरी तरह से झूठी निकलीं। वहीं से उड़ाने की धमकी ये पहली बार नहीं मिली है। इससे पहले नोएडा-दिल्ली के स्कूलों को कई बार ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकियां दी गई थीं।
पकड़े जाने पर क्या है प्रावधान
बम की धमकी से फ्लाइट में सवार सभी लोगों को जहां परेशानी होती है। वहीं फ्लाइट में सवार हर एक को एहतियात बरतने की आवश्यकता होती है। बम की धमकी मिलते ही यात्रियों और उनके सामान समेत पूरे विमान की गहन जांच की जाती है। जिस वजह से फ्लाइट लेट होती है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के अनुसार कोई भी बम की धमकी फैलाने वाला पकड़ा जाता है तो उसको पांच साल तक के लिए प्रतिबंधित करने का प्रावधान है।