Bomb Threat In Delhi Schools: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बुधवार को सुबह हड़कंप मच गया। जिसका कारण था कि ईंमेल से दिल्ली के 200 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले के बाद अब एक बड़ा अपडेट आया है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आपराधिक साजिश, धमकी, विभिन्न वर्गों के बीच दुश्मनी पैदा करने के आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की एफआईआर में कहा गया है कि बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल भेजे गए थे। करीब सात घंटे के अंदर 200 से ज्यादा स्कूलों में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। सभी जगह बम का खौफ था। बच्चे और परिजन डरे हुए थे। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने इसे अफवाह बताया। साथ ही पैरेंट्स को पैनिक न होने की सलाह दी।
एफआईआर तक पहुंच रखने वाले एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बुधवार की सुबह 5:47 बजे से दोपहर 2:13 बजे तक पुलिस के पास स्कूलों से कम से कम 125 फोन आए। पुलिस को बताया गया कि उनके स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी स्कूलों में पीसीआर वाहनों को भेजना शुरू कर दिया। साथ ही पुलिस, स्पेशल सेल, क्राइम कंट्रोल रूम, एनडीआरएफ और कई अन्य एजेंसियों को भी सतर्क किया गया है।
सूत्र ने बताया कि एफआईआर के एक हिस्से में लिखा है कि धमकी की जानकारी देने वाले कॉल के बाद पुलिस को इन स्कूलों में जाने पर असुविधा का सामना करना पड़ा। सभी स्कूलों को खाली कराया गया, गहन जांच हुई। सूत्र ने आगे बताया कि सापतौर पर यह ईमेल सामूहिक दहशत पैदा करने और जनता को परेशान करने के षडयंत्रकारी इरादे से भेजे गए थे। FIR स्पेशल सेल पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 505 (2), 507 और 120 (बी) के तहत दर्ज की गई है।