मुंबई की मशहूर हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। दरगाह ट्रस्ट के एक अधिकारी ने मुंबई के ताड़देव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके दरगाह के अंदर बम लगाने का दावा किया है और उसे उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले ने कथित तौर पर यह भी दावा किया कि जमीन उसकी है और उसने बीच-बचाव करने की कोशिश करने वालों को जान से मारने की धमकी भी दी।

क्या है धमकी से जुड़ा पूरा मामला? 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शिकायत दर्ज करने वाले मोहम्मद अहमद ताहिर शेख को मंगलवार शाम करीब 5 बजे पहला कॉल आया था। यह कॉल दिल्ली से पवन नाम के एक शख्स ने किया था। एक अधिकारी ने कहा कि शेख ट्रस्ट के लिए काम करता है और वह हमेशा की तरह मंगलवार सुबह हाजी अली गया था।

फोन पर पवन ने शेख से कहा कि हाजी अली दरगाह परिसर को खाली करना होगा क्योंकि उसने अंदर बम रखे हैं। पुलिस ने कहा कि फोन करने वाले ने दावा किया कि जमीन ट्रस्ट की है और कलेक्टर के साथ उनका समझौता रद्द होने वाला है। उसने कहा कि उसे अपने लिए घर बनाने के लिए जमीन की जरूरत है।

‘जो बीच में आएगा गोली मार दूंगा’

एक अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले शख्स ने बीच-बचाव करने वालों को गोली मारने की धमकी दी। उसने एक समुदाय के खिलाफ कुछ टिप्पणियां भी कीं।” मस्जिद के अधिकारी ने पूरी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग की और ट्रस्ट के अन्य अधिकारियों से सलाह ली। इसके बाद बुधवार को पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई गई।

जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा कि यह कॉल दहशत फैलाने के इरादे से की गई थी, इसलिए भारतीय न्याय संहिता अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत उपद्रव करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने कहा, “हमारे पास ऑडियो रिकॉर्डिंग है, और हमारे पास वे नंबर भी हैं जिनसे व्यक्ति ने शिकायतकर्ता को कई बार कॉल किया और दरगाह को उड़ाने की धमकी दी। मुंबई क्राइम ब्रांच भी जांच कर रही है। एक अन्य अधिकारी ने कहा, “हम संदिग्ध की पहचान करने के लिए फोन नंबरों के कॉल डेटा रिकॉर्ड की जांच करेंगे और ट्रस्ट को धमकी भरे कॉल करने का कारण जानने के लिए जल्द ही उसे अपनी हिरासत में लेंगे।”